वनडे विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की वापसी टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी: एरोन फिंच
एरोन फिंच ने कहा कि, अगर टीम इंडिया की ओपनिंग कॉम्बिनेशन को अच्छा प्लेटफार्म मिलता है तो बाकी टीम आक्रमक हो सकती है।
अद्यतन - मार्च 21, 2023 9:51 अपराह्न

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल जसप्रीत पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने पिछले साल जुलाई में वनडे मैच खेला था। अब वहीं उनकी वापसी को लेकर काफी संशय बना हुआ है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल 2023 का भी हिस्सा नहीं होंगे।
टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की जरूरत है- एरोन फिंच
हालांकि, इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 में उनका होना टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि उनकी मौजूदगी विकेट दिलाने में मदद करेगी।
उन्होंने कहा कि, जसप्रीत बुमराह को वापस लाना भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है। वह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। ऐसे में अगर वह उपलब्ध नहीं होता है तो भारतीय पारी के लिए मुश्किल हो सकता है, खासकर विकेट लेने के मामले में क्योंकि वह बहुत ही खतरनाक बॉलर है।
एरोन फिंच ने भारतीय बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि, अगर टीम इंडिया की ओपनिंग कॉम्बिनेशन को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है तो बाकी टीम आक्रमक हो सकती है। भारत का मिडिल आर्डर भी मजबूत है क्योंकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। भारतीय टीम में ज्यादा कमियां नहीं हैं। उनके पास अच्छे स्पिन ऑप्शन हैं और बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह (ग्लेन मैक्सवेल) एकदिवसीय विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा परफॉर्म करने वाले हैं। उनकी बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा फैक्टर साबित होगा। अगर वह अच्छा प्लेटफार्म सेट करते हैं तो मिडिल और लोअर आर्डर के लिए बेहतर होगा।