पुरुषों के बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर चिंतित हैं FICA की अध्यक्ष लीसा स्थालेकर, कह दी ये बड़ी बात 

बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर लीसा ने आईसीसी से गुहार लगाई है। 

Advertisement

Lisa Sthalekar (Image Credit- Twitter)

फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन (FICA) की अध्यत्क्ष लीसा स्थालेकर ने पुरूष क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर अपनी बात रखी है। FICA अध्यक्ष का मानना है कि क्रिकेट कैलेंडर के अधिकांश क्रिकेट को फ्रेंचाइजी क्रिकेट कम कर रहा है। साथ ही लीसा का मानना है कि अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया, तो हम ब्रेकिंग पाॅइंट पर पहुंच सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और FICA क्रिकेट बोर्ड के बीच पीछे के दरवाजे से बातचीत हो रही है।

साथ ही लीसा का कहना है कि हमने टी-20 क्रिकेट के विकास और लाभ को स्वीकार किया लेकिन आईसीसी और क्रिकेट बोर्डों से पैक्ड शेड्यूल को दूर करने के लिए एक समाधान तक पहुंचने का अनुरोध किया है।

लीसा स्थालेकर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के माध्यम से FICA अध्यत्क्ष लीसा स्थालेकर ने पुरूषों के बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर बड़ा बयान दिया है। लीसा ने कहा- क्रिकेट खेल काफी तेजी से बदल रहा है। इसको लेकर पीछे के दरवाजे से आईसीसी और FICA के बीच बातचीत हो रही है।

मुझे पता है कि हम उस पाॅइंट पर पहुंच चुके हैं जहां चीजें टूट सकती है। साथ ही मुझे पता है कि इसको लेकर आईसीसी अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह कैसे आगे बढ़ता है।

लीसा ने आगे कहा- हम सभी टी-20 क्रिकेट का फायदा देख सकते हैं। हम ये भी समझते हैं कि थोड़े से समय में खिलाड़ी के पास कमाई को अधिकतम करने का मौका होता है। हमारे बहुत सारे खिलाड़ी द्विपक्षीय क्रिकेट, आईसीसी इवेंट्स और टी-20 लीग खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं। मुझे लगता है कि पुरूषों का क्रिकेट कैलेंडर बड़ा और बिजी होता जा रहा है।

Advertisement