मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया से निकलवाना चाहते हैं हरभजन सिंह?

6 पारियों में मयंक ने सिर्फ निराश किया- हरभजन ।

Advertisement

Harbhajan Singh And Mayank Agarwal (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के लिए साउथ अफ्रीका दौरा किसी बुरे सपने जैसा रहा, जहां टेस्ट सीरीज में ये बल्लेबाज फेल रहा। लाल गेंद के खिलाफ मयंक के प्रदर्शन ने सभी को निराश किया, तो वहीं कई क्रिकेट दिग्गजों ने उनपर सवाल भी खड़े किए। अब इस सूची में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है, जो अग्रवाल के खिलाफ आवाज उठाने में लगे हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह ने बता दिए मयंक अग्रवाल के विकल्प

भारतीय मैदानों पर मयंक अग्रवाल का बल्ला जमकर बोलता है, साथ ही घरेलू पिचों पर उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं। लेकिन जब भी बारी आती है विदेशी धरती कि, तो ये बल्लेबाज सिर्फ मायूस ही करता है और बल्ले से रन निकालने के लिए संघर्ष ही करता नजर आता है। अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 3 टेस्ट मैचों में भी ऐसा ही हुआ, जिसके बाद हरभजन सिंह ने इस ओपनर बल्लेबाज को टीम से बाहर करने तक की बात बोल दी है।

*6 पारियों में मयंक ने सिर्फ निराश किया- हरभजन ।
* हरभजन के मुताबिक मयंक की जगह टीम इंडिया में नहीं बनती ।
*मयंक की जगह गिल या पृथ्वी शॉ को मौका मिले- सिंह।
*’सूर्यकुमार-श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम में जगह पक्की करनी तैयारी में हैं’।

युवा खिलाड़ियों के पास हैं अब मौके ही मौके!

टीम इंडिया पर अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद से काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, लगातार फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाए रखना काफी मुश्किल हो गया है। जिसमें से 2 नाम पुजारा और रहाणे के हैं, जिन्होंने एक बार फिर से निराश किया और दोनों का टेस्ट टीम में बने रहना काफी मुश्किल लगने लगा है। जिसके बाद अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर के पास शानदार मौका है और वो अपनी जगह पक्की कर सकते हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव भी टीम इंडिया की टेस्ट टीम का दरवाजा लगातार खटखटा रहे हैं।

Advertisement