‘उमरान को हर दूसरे गेम से बाहर क्यों रखते हैं’..- भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर बुरी तरह भड़के ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।

Advertisement

Umran Malik Brett Lee (Photo Source: Twitter)

भारतीय युवा खिलाड़ी उमरान मलिक आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए नजर आए थे। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया का कॉल अप मिला। उमरान मलिक ने आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था। उमरान मलिक अब तक भारत के लिए 8 वनडे और इतने ही टी-20 मैच खेल चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

उमरान मलिक की रफ्तार भरी गेंदबाजी का हर कोई फैन है। लेकिन उमरान मलिक को भारतीय टीम के लिए लगातार हर मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। जिसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

उमरान मलिक तीनो फॉर्मेट खेल सकते हैं- ब्रेट ली

उमरान मलिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज गेंद (156 किमी प्रति घंटे) से फेंक चुके हैं। भारत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही थी। इस सीरीज के लिए उमरान मलिक स्क्वॉड का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें तीनों ही मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली।

ब्रेट ली ने उमरान मलिक को लेकर कहा कि, वह एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, और वह तीनो ही फॉर्मेट खेल सकते हैं। ब्रेट ली ने टाइम्स ऑफ इंडिया पर बात करते हुए कहा, ‘उमरान मलिक एक शानदार गेंदबाज है, उनके पास शानदार टैलेंट है। अगर उनके वर्कलोड का ठीक तरीके से ध्यान रखा जाए तो वह कमाल कर सकते हैं। मुझे विश्वास है कि उमरान मलिक तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं। बस उन्हें ठीक तरह से मैनेज करने की जरूरत है।’

उमरान को जिम से दूर रहना चाहिए- ब्रेट ली

उमरान मलिक ने अब तक भारत के लिए वनडे में 11 और टी-20 में 13 विकेट लिए हैं। ब्रेट ली ने भारतीय मैनेजमेंट से उमरान मलिक को हर मैच में जगह देने की बात कही है। ब्रेट लीग ने कहा, ‘उन्हें सही ढंग से मैनेज करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाए।’

ब्रेट ली ने आगे कहा, ‘उसे जितने संभव हो गेम दिए जाए। हर दूसरे देम में उन्हें आराम ना दिया जाए। बस उसे ज्यादा जिम ना जाने दें और भारी वजन ना उठाने दें। उन्हें अपनी स्प्रिंटिग पर काम करना चाहिए। और जाहिर तौर पर अपनी कोर स्ट्रेंथिंग पर भी काम करना चाहिए।’

Advertisement