ग्लेमोर्गन के सैम नॉर्थईस्ट ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में जड़ें 410* रन, कई रिकॉर्ड्स को भी किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेमोर्गन के सैम नॉर्थईस्ट ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में जड़ें 410* रन, कई रिकॉर्ड्स को भी किया अपने नाम

सैम नॉर्थईस्ट की इस पारी की बदौलत ग्लेमोर्गन ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 795 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी।

Sam Northeast of Glamorgan. (Photo by Ryan Hiscott/Getty Images)
Sam Northeast of Glamorgan. (Photo by Ryan Hiscott/Getty Images)

20 जुलाई से शुरू हुए इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन दो 2022 के चौथे दिन ग्लेमोर्गन के सैम नॉर्थईस्ट ने लेस्टरशायर के खिलाफ 410 रन की नाबाद अविश्वसनीय पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बता दें, किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह नौवां सबसे अधिक फर्स्ट क्लास स्कोर है।

सैम नॉर्थईस्ट की इस पारी की बदौलत ग्लेमोर्गन ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 795 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। नॉर्थईस्ट ने छक्के के साथ अपना 400वां रन पूरा किया। इस छक्के के बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर एक और छक्का जड़ा और उसके बाद कप्तान ने अपनी टीम की पहली पारी घोषित कर दी। इस मैच से पहले उनकी सबसे बड़ी पारी 191 रनों की थी। 1890 से अभी तक ये काउंटी चैंपियनशिप के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

फर्स्ट-क्लास मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन ब्रायन लारा के नाम है जो उन्होंने डरहम के खिलाफ वारविकशायर की ओर से खेलते हुए 1994 में बनाया था। उन्होंने इस मुकाबले में 501 नाबाद रन बनाए थे। यही नहीं लारा ने 10 साल बाद वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 400* रन बनाए थे।

सैम नॉर्थईस्ट के 410* और ब्रायन लारा के 501* रन के बीच में सिर्फ आर्ची मैकलारेन का 424* रन का स्कोर है जो उन्होंने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ टाउंटन में 1895 में बनाया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 साल बाद 400 का स्कोर बना है।

जाने मुकाबले के बारे में

मुकाबले की बात करें तो लेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 584 रन बनाए। टीम की ओर से वियान मुलडर ने सर्वाधिक 156 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बेन माइक ने 91 रन बनाए।

वहीं ग्लेमोर्गन के लिए उनकी पहली पारी में सैम नॉर्थईस्ट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस कुक ने 191* रन की महत्वपूर्ण शतकीय पारी खेली। कॉलिन इंग्राम ने भी 139 रन की जांबाज शतकीय पारी खेली। कुक और नॉर्थईस्ट के बीच में छठें विकेट के लिए 461* रन की शानदार साझेदारी हुई। लेस्टरशायर की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। उनके ऊपर पारी शुरू होने से पहले 211 रनों की लीड थी।

close whatsapp