ग्लैमर्गन ने ऐतिहासिक टाई मुकाबले में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ बनाए 592 रन - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लैमर्गन ने ऐतिहासिक टाई मुकाबले में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ बनाए 592 रन

ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने अजीत डेल का काफी अच्छा कैच पकड़ा और यह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।

County Cricket Division 2 (Pic Source-X)
County Cricket Division 2 (Pic Source-X)

काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2, 2024 का ग्लूस्टरशायर और ग्लैमर्गन का मुकाबला कॉलेज ग्राउंड, चेल्टनहैम में खेला गया था। यह मुकाबला टाई में समाप्त हुआ। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पूरे अंक किसी को ना मिले।

इस मैच में ग्लूस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मर्चेंट डी लेंग थे जिन्होंने 46* रनों की पारी खेली। उनके अलावा अजीत डेल ने 32 रनों का योगदान दिया। जवाब में ग्लैमर्गन भी अपनी पहली पारी में 197 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से मेसन क्रेन ने 44 रनों की पारी खेली जबकि किरण कार्लसन ने 37 रनों का योगदान दिया।

हालांकि इसके बाद ग्लूस्टरशायर ने अपनी दूसरी पारी को जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 610 रन पर घोषित किया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने 204* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि माइल्स हेमोंड ने 121 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया। कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 184 रनों की शानदार पारी खेली। Beau Webster ने 68* रनों की आक्रामक पारी खली।

जवाब में मार्नस लाबुशेन की 119 रनों की पारी और कप्तान सैम नॉर्थईस्ट की 187 रनों की बदौलत ग्लैमर्गन ने लगभग इस मैच को अपना कर लिया था। टीम का 9वां विकेट 561 रन पर गिरा और उन्हें 32 रनों की और जरूरत थी।

जेम्स ब्रेसी ने अंतिम गेंद पर पकड़ा बेहतरीन कैच

ग्लैमर्गन का सिर्फ एक ही विकेट बचा था और उन्हें 32 रनों की और जरूरत थी। मेसन क्रेन और Jamie Mcllroy ने 43 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी की। टीम को अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन बनाने थे और उनका आखिरी विकेट ही बचा था। हालांकि ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर जेम्स ब्रेसी ने अजीत डेल का काफी अच्छा कैच पकड़ा और यह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।

मैच खत्म होने के बाद ब्रेसी ने कहा कि, ‘मैं बहुत ही निराश हूं क्योंकि हम लोग इस मैच को आसानी से अपने नाम कर सकते थे। हालांकि सेम और लाबुशेन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इसी वजह से यह मैच टाई पर समाप्त हुआ।’

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-