भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ ऐलान, दो खतरनाक बल्लेबाजों की हुई वापसी

17 मार्च को खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच।

Advertisement

Australia Cricket Team (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले दो टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज कर भारत इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुका है। अब इस सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज के ठीक बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने आज अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की इस वनडे टीम की कमान भी पैट कमिंस को ही दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे स्क्वॉड में शामिल अधिकतर खिलाड़ी फिलहाल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे स्क्वॉड के 9 खिलाड़ी फिलहाल भारत में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस वनडे टीम में चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया गया है।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। तीनों डे-नाईट मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर के 1.30 बजे से शुरू होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्‍तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

Advertisement