मैक्सवेल आए और एक बार फिर रनों का अंबार लाए

मैक्सवेल का एक बार फिर चला बल्ला

Advertisement

Glenn Maxwell And Kl Rahul (Image Credit-BCCIIPL)

आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। जहां टॉस जीतकर विराट ने पहले बल्लेबाजा का फैसला किया था, साथ ही कप्तान और देव दत्त ने टीम को अच्छी शुरूआत भी दिलाई थी। इस बीच पंजाब के गेंदबाजों ने भी वापसी और अपना कमाल दिखाया, वहीं बाद में आए मैक्सवेल ने फिर खेल पलट दिया।

Advertisement
Advertisement

मैक्सवेल और एबी डी विलियर्स ने कराई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की वापसी

विराट और देवदत्त ने टी-20 फॉर्मेट के लिहाज से टीम के लिए मजबूती वाली शुरुआत की थी, जहां दोनों ने मिलकर शुरुआत में रनों की बारिश कर दी थी। लेकिन 68 के स्कोर पर आते ही ये जोड़ी टूट गई है, इस जोड़ी को तोड़ने का काम किया मोइसिस हेनरिक्स ने। वहीं, तीसरा विकेट भी मोइसिस हेनरिक्स के ही नाम आया, लेकिन बाद में खेलने उतरे मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स ने पूरा खेल ही पलट दिया

*20 ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने बनाए 7 विकेट पर 164 रन।
*विराट 25 रन, देव दत्त 40 रन और एबी डी विलियर्स ने बनाए 23 रन।
*मोइसिस हेनरिक्स ने 3 विकेट किए अपने नाम, शमी ने 3 विकेट किए अपने नाम।
*मैक्सवेल ने एक बार फिर खेली 57 रनों की धमाकेदार पारी।

पंजाब के लिए जीत हासिल करना जरूरी

आईपीएल फेज-2 बेहद दिलचस्प हो चुका है, जहां सिर्फ दिल्ली और चेन्नई की टीम ही प्लेऑफ में पहुंची है। वहीं अगर आज विराट की टीम ये मैच अपने नाम करती है तो टीम का प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, जहां टीम पहले से ही 3 तीसरे नंबर है और टीम के पास फिलहाल 14 अंक हैं। दूसरी ओर पंजाब को आज का मैच हर हाल में अपने नाम करना होगा, साथ टीम को दूसरी टीमों पर भी निर्भर होना पड़ सकता है। जिस के लिए पूरी जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर होगी।

सोशल मीडिया पर आए लोगों के रिएक्शन पर एक नजर

 

Advertisement