ग्लेन मैक्सवेल को ऑपरेशन के दौरान भी सोशल मीडिया पर लगे रहना है - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल को ऑपरेशन के दौरान भी सोशल मीडिया पर लगे रहना है

ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे के लिए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फरवरी 2023 में जाना है और मैक्सवेल चाहते हैं कि वो भी इस दल में शामिल हो।

Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)
Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)

13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए थे, जहां एक हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वह दोस्त के साथ उनके मकान के पीछे बने आंगन में दौड़ते हुए फिसल गए और घटना के बाद उनका पैर पूरी तरह से जकड़ गया। हालांकि इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और जल्द ही फिट होने के लिए उन्होंने रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

बता दें, पैर में हुए फ्रैक्चर की वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भी भाग नहीं ले पाए। यही नहीं, ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि आगामी बिग बैश लीग (BBL) 2022 में भी वो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया को भारत दौरे के लिए चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फरवरी 2023 में जाना है और मैक्सवेल चाहते हैं कि वो भी इस दल में शामिल हो। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी ने मैक्सवेल की वापसी की तारीख और उनके लक्ष्यों पर बड़ा अपडेट दिया है।

RSN के मुताबिक मेलबर्न स्टार्स (MS) कोच डेविड हसी ने कहा कि, ‘मैंने ग्लेन मैक्सवेल से बात की और उन्हें पूरी उम्मीद है कि BBL टूर्नामेंट के अंत तक वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। उनका मुख्य लक्ष्य भारत टेस्ट दौरा है। सब लोग जानते हैं कि वो स्पिन कितनी अच्छी तरह से खेलते हैं और उन्हें भारत में भी खेलने का काफी अनुभव है।’

डेविड हसी ने आगे कहा कि, ‘ कुछ और भी लक्ष्य है जिनको उन्हें पूरा करना है और इसी वजह से वो अपने रिहैबिलिटेशन को लेकर काफी फोकस हैं। वो इन लक्ष्यों को पूरा करना चाहते है।

जल्द ही टीम में वापसी करेंगे ग्लेन मैक्सवेल: एंड्रयू मैकडोनाल्ड

SEN रेडियो में एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, ‘ मैक्सवेल की सर्जरी काफी अच्छी तरह से गई है और इसको देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि वो गर्मियों तक वापसी कर लेंगे जो काफी अच्छी खबर है। लेकिन उससे पहले उन्हें रिहैब से गुजरना है।

मैक्सवेल हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वो लिमिटेड ओवर्स में तो काफी अच्छा प्रदर्शन करते ही हैं लेकिन अब उन्हें टेस्ट में भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।’

close whatsapp