भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया है – ग्लेन मैकग्राथ
अद्यतन - मार्च 6, 2018 2:38 अपराह्न

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने पिछली कुछ सीरीज से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद उनकी तारीफ़ हर जगह हो रही है और पिछले महीने खत्म हुआ अफ्रीका दौरा जिसमे तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था जिस कारण टीम ने वनडे और टी-20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी. भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी ने इसमें सबसे अहम भूमिका अदा की थी.
ग्लेन मैकग्राथ ने की तारीफ़
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद भी जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने कई बार टीम को मैच में वापस लाने का काम किया था उससे ऐसा लगा था था कि टीम टेस्ट सीरीज को जीत सकती थी लेकिन पहले 2 टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की थी और इसी फॉर्म को उन्होंने वनडे और टी-20 सीरीज में भी कायम रखा जिसके बाद कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की तारीफ़ की जब वे मीडिया से मुखातिब हुए.
भारतीय टीम के लिए सभी चीज़ सही लग रही है
ग्लेन मैकग्राथ ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों पर बोलते हुए कहा कि “यदि आपको टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी है तो आपको लगातर 20 विकेट हासिल करने होंगे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इस समय काफी अच्छे लग रहे है जिसमे भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिन गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया और इस समय गेंदबाजी में कोई भी कमी भारतीय टीम में नहीं दिख रही है.”
तेज गेंदबाजों को मजा आएगा
अफ्रीका का शानदार दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है जिस पर ग्लेन मैकग्राथ ने कहा कि “भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को वहां के हालात का लाभ उठाना चाहिए क्योंकी यदि आप सही जगह पर गेंद डालेंगे तो इसका लाभ आपको जरुर मिलेगा इंग्लैंड में आपको सही लेंग्थ में गेंद फेकने की जरूरत है और वहां पर सीम पर गेंद काफी मूव करती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया जितनी गति यहाँ की पिच में नहीं होगी मुझे लगता है है भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को दोनों जगह पर गेंदबाजी करने में काफी अच्छा लगेगा.”