देखिए कैसे फैंस ने स्टीव स्मिथ को उनके 33वें जन्मदिन पर बधाई दी

स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरूआत बतौर लेग-स्पिनर की थी।

Advertisement

Steve Smith. (Photo by Mike Owen/Getty Images)

आधुनिक युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ 2 जून को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं, और इस अवसर पर क्रिकेट बिरादरी से लेकर फैंस सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर बधाईयां दें रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, न्यू साउथ वेल्स में जन्मे स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरूआत बतौर लेग-स्पिनर की थी, जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकता था, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया और इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाने जाते है, और वर्तमान में आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

स्टीव स्मिथ बतौर लेग-स्पिनर सफलता नहीं मिली

स्टीव स्मिथ ने साल 2009 में पहली बार क्रिकेट बिरादरी का ध्यान आकर्षित किया था, जब उन्होंने चैंपियंस लीग टी-20 के पहले संस्करण के फाइनल में न्यू साउथ वेल्स के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, और साथ ही दो विकेट भी लिए और न्यू साउथ वेल्स की चैंपियंस लीग टी-20 जीत में अहम भूमिका निभाई।

जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन साल 2013 में इंग्लैंड दौरे के दौरान वह एक बल्लेबाजी प्रतिभा के रूप में उभर  कर आए, और अब तो उन्होंने काफी लंबा सफर तय कर लिया हैं। वह अपनी अपरंपरागत तकनीक और जबरदस्त मानसिक शक्ति के लिए जाने जाते हैं, और साथ ही वह लंबे समय तक क्रीज पर टिके रह सकते हैं।

चलिए स्टीव स्मिथ के आंकड़ों पर आते हैं, तो उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 85 टेस्ट, 128 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने कुल मिलकर 12944 रन बना लिए हैं, इसके अलावा उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में 63 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए। स्टीव स्मिथ ने 85 टेस्ट मैचों में 140 और सीमित ओवरों के क्रिकेट में 109 कैच लिए हैं। वह साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका में घटित हुए बॉल टैंपरिंग कांड में शामिल थे। जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और एक साल के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। हालांकि, अब वह टेस्ट किकेट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान हैं।

यहां देखिए कैसे क्रिकेट बिरादरी और फैंस ने स्टीव स्मिथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी –

Advertisement