जहीर खान ने गिनाई सनराइजर्स हैदराबाद की गलतियां, कहा- अभिषेक शर्मा को टीम के लिए ओपनिंग करना चाहिए

SRH कागज पर बहुत अच्छी टीम है लेकिन वे बेहतर परिणाम नहीं दे रहे हैं- जहीर खान

Advertisement

Zaheer Khan And SRH (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली। वहीं इस टीम के खराब प्रदर्शन पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपनी राय रखी हैं। इस क्रम में भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान का भी नाम शामिल है।

Advertisement
Advertisement

अभिषेक शर्मा को हैदराबाद के लिए ओपनिंग करना चाहिए- जहीर खान 

दरअसल JioCinema पर बातचीत करते हुए जहीर खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन के बारे में कहा कि इस टीम को कुछ बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, हैरी ब्रूक के शतक लगाने के बाद भी अभिषेक शर्मा को हैदराबाद के लिए ओपनिंग करना चाहिए। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट हैं, जिसमें अगर आप टॉप क्रम में गलतियां करते हैं तो आपको बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इन चीजों को अंतिम रूप देने के लिए कई सारी योजनाएं बनाई जाती है। वे आज की पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और अभिषेक शर्मा के पास गए। टॉप आर्डर में हैरी ब्रूक के प्रोमशन से बैटिंग यूनिट में काफी गलतफहमियां पैदा हुई और नतीजा सीजन की शुरुआत हार से हुई।

जहीर खान ने कहा कि, आज भी मैं दोहराता हूं कि SRH कागज पर बहुत अच्छी टीम है लेकिन वे बेहतर परिणाम नहीं दे रहे हैं। आप अप्रोच कैसे करते हैं और आप जो निर्णय लेते हैं वे आईपीएल का एक बड़ा हिस्सा है। दरअसल जहीर खान का मानना है कि हैरी ब्रूक को मध्य क्रम में खेलना चाहिए।

बता दें अब तक आईपीएल 2023 में हैरी ब्रूक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल के साथ अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग किया। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 36 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदलौत SRH ने अच्छी शुरुआत की थी।

Advertisement