‘हर किसी को फिट और उपलब्ध देखकर अच्छा लगा’- पार्थिव पटेल ने इस ट्वीट के जरिए ली प्लेयर्स की चुटकी
पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस के स्काउट पार्थिव पटेल ने अपने हालिया ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
अद्यतन - Mar 20, 2024 5:10 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) साल की सबसे बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक है। IPL 2024 के शुरू होने से ठीक पहले, पूर्व भारतीय विकेटकीपर और मुंबई इंडियंस के स्काउट पार्थिव पटेल ने अपने हालिया ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। पटेल ने उस ट्वीट के जरिए उन प्लेयर्स का मजाक उड़ाया है जो IPL से पहले चोटिल और IPL आने के साथ ही फिट हो जाते हैं।
पार्थिव पटेल ने किया हैरान करने वाला ट्वीट
पटेल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “हर किसी को फिट और उपलब्ध देखकर बहुत अच्छा लगा.. #आईपीएल2024” उनके इस ट्वीट को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने यह ट्वीट उन क्रिकेटर के लिए किया है जो चोट या मानसिक थकान की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं बन पाते हैं और IPL से ठीक पहले फिट हो जाते हैं।
so good to see everyone fit and available.. #IPL2024
— parthiv patel (@parthiv9) March 19, 2024
इनमें उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और इशान किशन पर निशाना साधा। स्टार ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगने के बाद अक्टूबर 2023 से क्रिकेट से दूर हो गए थे।
केएल राहुल भी अक्सर चोटिल होते रहे हैं। चोट के कारण पिछले साल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज सहित वो अपने करियर के महत्वपूर्ण सीरीज से गायब थे। श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड सीरीज के दौरान लगी चोट की वजह से दौरे से बाहर हो गए। दूसरी ओर, ईशान किशन ने मानसिक थकान की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लिया था। लेकिन इन सभी प्लेयर्स ने IPL से पहले खुद को फिट कर लिया।
पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने हाल ही में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि आईपीएल कई खिलाड़ियों के लिए प्राथमिकता बन गया है। इस लीग में खेलने के लिए प्लेयर्स इंटरनेशनल क्रिकेट भी छोड़ देते हैं। इसी बीच आपको बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 22 मार्च को चेन्नई में आईपीएल 2024 का पहला मैच खेलेंगे।