यूपी के मतदाता सूची में कोहली का नाम, 2 दिनों तक ढूंढते रहे अधिकारी

Advertisement

Virat Kohli (Photo by MARCO LONGARI/AFP/Getty Images)

चुनावी मौसम में मतदाता सूची में गड़बड़ी की बातें आम है चाहे वो लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का हर चुनावी मौसम में इस तरह की गड़बड़ियां सामने आती हैं. वही अब उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की खबर सामने आई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद और उनके संसदीय क्षेत्र में अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. गोरखपुर के सहजनवा में एक मतदाता सूची में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम आ गया है.

Advertisement
Advertisement

यूपी के मतदाता सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली का नाम सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सहजनवा विधानसभा क्षेत्र 324 के भाग संख्या 153 और मतदाता क्रमांक 882 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है. बतौर वोटर के रूप में मतदाता सूची में पहचान पत्र आरएसबी 2231801 दर्ज है. वही मतदाता स्थल और नाम वाले कॉलम में 153 प्राथमिक विद्यालय सहजनवा प्रथम स्थित लुचुई क्रमांक संख्या 2 दर्ज है.

वही अब उनका फोटो सहित मतदाता पर्ची को लेकर बीएलओ 2 दिनों से उन्हें गांव में खोज रहे थे. और जब कोहली नहीं मिले तो उस पर्ची को बीएलओ सभासद के घर देकर चले गए जैसे ही पूरा मामला उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आया तो उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद सभासद के घर से पर्ची को अपने पास लेकर रख लिए हैं. इस पूरे मामले में लापरवाही बीएलओ की है या किसी और अधिकारी की अब तक पता नहीं चल पाया है. और बीएलओ भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

यूपी के गोरखपुर में 11 मार्च को उपचुनाव का मतदान होना है. गोरखपुर सीट से इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं खड़े हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री का कमान संभालने के बाद उन्होंने इस लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन चुनाव प्रचार जरूर कर रहे हैं.

Advertisement