‘मैदान पर आप जो करते हैं, उसे लोग लंबे समय तक याद रखते हैं’ रियान पराग की हरकत पर मैथ्यू हेडन ने जताई नाराजगी

आप जो भी करते हैं वो लोगों को याद रहता है, चाहे अच्छा हो या बुरा। आप जैसा करोगे वैसा ही आपके साथ होगा: मैथ्यू हेडन

Advertisement

Matthew Hayden and Riyan Parag (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने रियान पराग के कैच लेने के बाद के उत्साह पर अपनी नाराजगी को जताया है। बता दें राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच मुकाबले में रियान पराग डीप मिडविकेट में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में मार्कस स्टोइनिस का कैच पकड़ा था। हालांकि कैच पकड़ने से ज्यादा मुश्किलें पराग को उसके बाद के उत्साह को दिखाने में झेलनी पड़ी।

Advertisement
Advertisement

युवा खिलाड़ी ने कैच पकड़ने के बाद दिखाया कि उन्होंने जब कैच पकड़ा तब गेंद ज़मीन पर नहीं लगी थी। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसी मैच के शुरुआत में एक कैच को थर्ड अंपायर ने कैच करार नहीं दिया था। यह सब हुआ पारी के 19वें ओवर में जब पराग लॉन्ग ऑन से भागते हुए आए और उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा। हालांकि थर्ड अंपायर ने जब इस कैच को ध्यान से दूसरी बार देखा तो उसमें दिखा कि गेंद पराग के हाथ में आने से पहले जमीन पर लगी थी।

रियान पराग की हरकत से नाखुश मैथ्यू हेडन

इस फैसले से नाखुश पराग ने जब स्टोइनिस का फिर से कैच पकड़ा तो उन्होंने ऐसा दिखाया कि गेंद इस बार भी जमीन पर लगकर उनके पास नहीं आई है। उस समय हेडन कमेंट्री पैनल में थे और उनको पराग का यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा। उन्होंने पराग से कहा कि, मेरे पास आपके लिए एक सलाह है। क्रिकेट एक बहुत ही बड़ा खेल है और इस खेल में सभी लोगों की यादें रह जाती हैं। आप जो भी करते हैं वो लोगों को याद रहता है, चाहे अच्छा हो या बुरा। आप जैसा करोगे वैसा ही आपके साथ होगा।

साथ ही बता दें,पराग आईपीएल 2022 संस्करण में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक मैदान में कुल 13 कैच पकड़े हैं। उन्होंने टीम के लिए कुछ अद्भुत पारियां भी खेली जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर चुकी है।। अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ को 24 रनों से मात देकर राजस्थान अब अंक तालिका में 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।

मुकाबले के बाद राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन ने कहा की हम लोगों ने कुछ अच्छे निर्णय लिए हैं। यह बहुत ही जरूरी है कि जब आपके लिए कुछ अच्छा ना हो रहा हो तो आप शांत स्वभाव से बैठे। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी सभी डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने अपना शत-प्रतिशत दिया है। आने वाले मुकाबलों के लिए तैयार हैं।

Advertisement