ग्रीम स्मिथ ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा- आईपीएल के दिग्गज के लिए निश्चित रूप से दरवाजे खुले हैं 

कयास लगाए जा रहे हैं कि बतौर खिलाड़ी धोनी का यह आईपीएल सीजन आखिरी सीजन साबित हो सकता है।

Advertisement

MS Dhoni and Graeme Smith (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी को लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल का जारी 16वां सीजन धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन साबित हो सकता है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और सीएसके टीम में धोनी के साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर कहा था कि उनकी धोनी से बात हुई है और उन्होंने कहा है कि वह एक आईपीएल ट्राॅफी जीतने के बाद एक सीजन और खेलेंगे।

तो वहीं अब धोनी को लेकर SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि आईपीएल के दिग्गज के लिए दरवाजे “निश्चित रूप से” खुले हैं। गौरतलब है कि SA20 लीग के पहले सीजन के शुरू होने से पहले खबरें उड़ी थी कि जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स से एमएस धोनी जुड़ सकते हैं।

लेकिन सीजन शुरू होने के बाद यह साफ हो गया कि ये सिर्फ अफवाहें थी और कुछ नहीं। क्योंकि अगर एक भारतीय खिलाड़ी को किसी विदेशी लीग में भाग लेना है तो उसे सबसे पहले बीसीसीआई के साथ अपना करार खत्म करना होगा।

ग्रीम स्मिथ ने धोनी को लेकर दिया बड़ा

बता दें कि जब हिंदुस्तान टाइम्स ने ग्रीम स्मिथ से पूछा कि क्या वह धोनी को SA20 में शामिल करने के लिए मनाने में कामयाब रहे हैं तो स्मिथ ने हंसते हुए कहा है- आईपीएल के दिग्गज के लिए दरवाजे निश्चित रूप से खुले हैं।

स्मिथ ने आगे कहा- हमे अच्छा लगेगा अगर वह लीग से जुड़ेंगे, एमएस वाकई में शानदार है। भारत में धोनी के जाहिर तौर पर बहुत फैंस मौजूद है, लेकिन उसे साउथ अफ्रीका में भी पंसद किया जाता है। धोनी SA20 लीग में एक मेंटर के तौर पर हमारी बहुत बड़ी एसेट होगी।

हम जानते हैं कि सीएसके के साथ उनका रिश्ता काफी गहरा है, लेकिन अगर करियर के अंत में वह ऑन रहते हुए खेलना चाहते हैं तो हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे। यह दोनों ओर से पूरी तरह खुला हुआ है। देखकर अच्छा लगता है कि एमएस इतनी सारी चीजें कर सकता है। खासकर, बल्ले से।

Advertisement