'किसी भी बल्लेबाज का औसत 40 का नहीं है'- अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बोले ग्रीम स्मिथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘किसी भी बल्लेबाज का औसत 40 का नहीं है’- अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम को लेकर बोले ग्रीम स्मिथ

स्मिथ का मानना है कि अगर हम सिलेक्टर्स को 25-40 अच्छे दर्जे के खिलाड़ी सौंप दें तो ये गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

Graeme Smith
Graeme Smith. (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका की टीम वैसे तो काफी मजबूत नजर आती है लेकिन बड़े मौंको पर टीम चोक कर जाती है। टी-20 विश्व कप 2022 में भी यही देखने को मिला, प्रोटियाज टूर्नामेंट में नीदरलैंड से हारकर सुपर 12 से बाहर हो गए। साथ ही बता दें कि भारत में होने वाले अगले साल विश्व कप के लिए अफ्रीका क्वालिफायर खेलने को मजबूर होती हुई नजर आ रही है।

लेकिन वहीं मल्टी नेशन टूर्नामेंट्स में साउथ अफ्रीका की इस स्थिति को लेकर टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकट को संभालने और चाहने वाले दोनों ही के लिए टीम की खराब फाॅर्म चिंता का विषय बनी हुई है। तो वहीं स्मिथ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में किसी भी अफ्रीका बल्लेबाज का औसत 40 से अधिक का नहीं हैं।

ग्रीम स्मिथ ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि न्यूज 18 के क्रिकेटनेक्सट यूट्यूब चैनल पर ग्रीम स्मिथ ने साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। स्मिथ ने कहा मैंने साउथ अफ्रीका के टेस्ट बल्लेबाजी क्रम को देखा, किसी भी बल्लेबाज का औसत 40 का नहीं हैं। जब मैं खेलता था तो चार बल्लेबाजों का औसत 50 के करीब था।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा, हम भारत की तरह एक चीज सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके पास कितना टैलेंट है वे एक ही समय दो हाई क्वालिटी टीम का चयन कर रहे हैं  और उनका प्रदर्शन देखें और खिलाड़यों की क्वालिटी को भी देखें। मेरा मानना है कि अगर हम सिलेक्टर्स को 25-40 अच्छे दर्जे के खिलाड़ी सौंप दें तो ये गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

स्मिथ ने आगे कहा, साउथ अफ्रीका में अभी भी काफी टैलेंट है लेकिन यह दुख की बात ये है कि उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हुआ है। बोर्ड के टाॅप लेवल मैनेजमेंट को मजबूत होने की जरूरत है। लेकिन अगर आपके घरेलू खिलाड़ी अच्छे नहीं है तो नेशनल टीम और घरेलू खिलाड़ियों के बीच का फासला बढ़ता जाएगा।

close whatsapp