IPL 2023: एलिमिनेटर मुकाबले में जब मुंबई के सामने लखनऊ की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह रही थी तो गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था बाॅस 

पिछले साल की तरह इस साल भी लखनऊ को एलिमिनेटर मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के जारी 16वें सीजन का एलिमिनेटर मैच कल 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। बता दें कि चेपाॅक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर लखनऊ को 81 रनों से हरा दिया है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि मैच में आकाश मधवाल की अगवाई वाली मुंबई इंडियंस की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे, लखनऊ 16.3 ओवर में मात्र 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि मैच में मधवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

तो वहीं मैच में मुंबई की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे जब लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेट गिर रहे थे तो टीम के मेंटर और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर का रिएक्शन जमकर वायरल हुआ था। मैच के दौरान जब भी लखनऊ का विकेट गिरता तो कैमरामैन, गंभीर का रिएक्शन जरूर दिखाता था।

देंखे गौतम गंभीर का वायरल रिएक्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस, एलिमिनेटर मैच का हाल:

बता दें कि मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। हालांकि, इशान किशन (15) और रोहित शर्मा (11) के जल्दी आउट होने के बाद कैमरन ग्रीन के 41, सूर्यकुमार यादव के 33, तिलक वर्मा के 26 और नेहाल वढेरा के 12 गेंदों में 23 रनों के दम पर MI ने अच्छी वापसी की।

सात ही आपको मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो पावरप्ले में एमआई के दो विकेट निकालने के बाद उनके गेंदबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। मैच में एलएसजी की ओर से नवीन उल हक ने 4, यश ठाकुर ने 3 और मोहसिन खान ने 1 विकेट निकला।

दूसरी ओर मुंबई से मिले 183 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में मात्र 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ की ओर से सिर्फ मार्कस स्टोइनिस ही 40 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नही बना सका। तो वहीं आपको मुंबई की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो आकाश मधवाल के 5 विकेट के अलावा क्रिस जाॅर्डन व पीयूष चावला को 1-1 विकेट मिला।

Advertisement