Asia Cup में जब ग्राउंड्समैन के कारण डर गए थे Virat Kohli, वायरल हुआ वीडियो

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारत में बस कुछ ही दिनों में वनडे विश्व कप का मुकाबला खेला जाना है, जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। हालांकि, इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इन दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस सीरीज में भारत 2-0 से आगे है।

Advertisement
Advertisement

वहीं इस बीच भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली (Virat kohli) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि  कोहली बाउंड्री लाइन के पास खड़े हैं और वह भारतीय डग आउट की तरफ देख रहे होते हैं।

तभी वहां एक ग्राउंड्समैन सुपर सोपर में फील्ड का निरीक्षण करने के लिए आता है, जिसपर कोहली का ध्यान नहीं जाता। ऐसे में जब ग्राउंडमैन अपना सुपर सोपर रोकता है तब कोहली की नजर उसपर जाती है और वह अचानक से घबरा जाते हैं और चेहरे पर मुस्कान के साथ कोहली ग्राउंड स्टाफ की तरफ देखते हैं और फिर वहां से हट जाते हैं।

विराट कोहली का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है 

अब वहीं विराट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैन्स कोहली के इस मजेदार वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दो मुकाबले में विराट भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए थे क्योंकि उन्हें आराम दिया गया था लेकिन तीसरे और आखिरी मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। कोहली के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी दो मुकाबले के लिए आराम दिया गया था।

वहीं वर्ल्ड कप का मुकाबला भी 5 अक्टूबर से खेला जाएगा, जो 19 नवंबर तक होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यहां पढ़ें: IND vs AUS 2023: भारतीय खेमे में वायरल बीमारी ने पसारे पैर, तीसरे वनडे के लिए पांच खिलाड़ी हुए बाहर

Advertisement