गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेले जाने वाले IPL 2022 सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस (GT) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेले जाने वाले IPL 2022 सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

गुजरात टाइटंस ने लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी।

Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)
Gujarat Titans. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लीग मुकाबले खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें प्लेआफ मुकाबलों को लेकर टिक गई हैं। जिसमें इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 लीग मुकाबलों में से 10 में जीत दर्ज करने के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर रहते हुए खत्म किया था।

वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 14 लीग मुकाबलों में से 9 में जीत दर्ज करने के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया। इस सीजन में टीम के लिए जो सबसे अच्छी बात रही वह गेंदबाजी क्रम इसमें चहल और अश्विन की जोड़ी का सामना करना किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए आसान काम नहीं रहा है। वहीं अश्विन का बल्ले से भी योगदान देना टीम के लिए काफी एक अच्छी बात साबित हुई। हालांकि राजस्थान रॉयल्स टीम को इस सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लीग मुकाबले के दौरान हार का सामना करना पड़ा था।

मैच जानकारी:

क्वालीफायर-1 – गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स

स्थान – ईडन गार्डन्स, कोलकाता

दिन और समय – 24 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट:

कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह बल्लेबाजी की लिए मुफीद मानी जाती है। लेकिन इस पर स्पिन गेंदबाज भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

संभावित अंतिम एकादश:

गुजरात टाइटंस

इस मुकाबले को लेकर गुजरात टाइटंस की संभावित एकादश को लेकर बात की जाए तो वह पूरी मजबूती के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। ताकि किसी तरह की कोई कमी ना छोड़ी जाए। वहीं सभी की नजरें अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे रिद्धिमान साहा के प्रदर्शन पर भी होंगी क्योंकि उनका भी फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला है।

संभावित एकादश – रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स टीम को इस मुकाबले में अब तक इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहने वाले जॉस बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में बटलर का बल्ला खामोश ही रहा है। वहीं कप्तान संजू सैमसन को भी बल्ले से अब अहम योगदान देना पड़ेगा।

संभावित एकादश – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पदिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय।

संभावित Dream11 टीम:

रिद्धिमान साहा, जॉस बटलर (कप्तान), डेविड मिलर, देवदत्त पदिक्कल, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, ओबेद मैकॉय।

close whatsapp