GT vs RR: आईपीएल 2020 के बाद से पहले ओवर में 20 विकेट निकाल चुके हैं ट्रेंट बोल्ट, नाम किया ये खास रिकाॅर्ड  - क्रिकट्रैकर हिंदी

GT vs RR: आईपीएल 2020 के बाद से पहले ओवर में 20 विकेट निकाल चुके हैं ट्रेंट बोल्ट, नाम किया ये खास रिकाॅर्ड 

गुजरात बनाम राजस्थान मैच में ट्रेंट बोल्ट ने अपने नाम किया है ये खास रिकाॅर्ड

Trent Boult (Image Credit- Twitter)
Trent Boult (Image Credit- Twitter)

IPL 2023, GT vs RR: आईपीएल में आज खेले जा रहे गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच में ट्रेंट बोल्ट ने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि बोल्ट ने गुजरात के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का विकेट निकालकर, इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम किया है।

ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

बता दें गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में पहली पारी के पहले ओवर में तीसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा को कैच आउट करने के बाद बोल्ट ने खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। अब वह साल 2020 के बाद से आईपीएल की पहली पारी के पहले ओवर में 20 विकेट अपने नाम करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इसके साथ ही वह लीग में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी तरफ बोल्ट से पीछे सिर्फ मुकेश चौधरी और जोफ्रा आर्चर ही हैं, जिन्होंने पहली पारी के पहले ओवर में पांच विकेट हासिल किए हैं।

दूसरी ओर आपको ट्रेंट बोल्ट के आईपीएल करियर के बारे में बताएं तो वह अब तक कुल पांच टीमों के लिए खेल चुके हैं। तो वहीं टूर्नामेंट में बोल्ट ने खेले गए 82 मैचों में 8.31 की इकोनाॅमी से 98 विकेट अपने नाम किए हैं।

गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान राॅयल्स मैच का हाल:

गौरतलब है कि मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं।

गुजरात की ओर से 46 रनों की पारी डेविड मिलर ने खेली, तो शुभमन गिल ने 45 रन बनाए। इसके अलावा साई सुदर्शन ने 20, हार्दिक पांड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रनों का योगदान दिया।

तो वहीं आपको राजस्थान राॅयल्स की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, तो ट्रेंट बोल्ट, एडम जंम्पा व युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद गुजरात से मिले 178 रनों के जबाव में राजस्थान राॅयल्स ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 48 गेंदों में 112 रनों की जरूरत है।

close whatsapp