आशीष नेहरा की वजह से आज मैं इन उपलब्धियों को हासिल कर पाया हूं: हार्दिक पांड्या

भले ही हम दोनों एक दूसरे से काफी अलग हो लेकिन हमारी मानसिकता और क्रिकेटिंग सोच एक जैसी ही है: हार्दिक पांड्या

Advertisement

Hardik Pandya and Ashish Nehra. (Photo Source: IPL/BCCI)

गुजरात टाइटंस के कोच और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को लेकर हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। पांड्या की मानें तो नेहरा की वजह से उनकी कप्तानी में काफी फर्क आया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी। हार्दिक पांड्या का कप्तानी करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को पहला कप जिताया था। इसके बाद उन्हें कुछ सीरीज में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई और उन्होंने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

तमाम लोग यही चाहते हैं कि अब रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या को ही टीम की कप्तानी सौंपी जाए। 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में वो उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

NDTV के मुताबिक तीसरे टी-20 मुकाबले के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांड्या ने नेहरा की जमकर तारीफ की और उन्होंने यह भी बताया कि एक खिलाड़ी के रूप में और कप्तान के रूप में उनको पूर्व तेज गेंदबाज से काफी कुछ सीखने को मिला।

आशीष नेहरा की वजह से मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है: हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘गुजरात टाइटंस की टीम की ओर से सबसे मुख्य अंक देखा जाए तो आशीष नेहरा काफी कमाल के कोच रहे हैं। उनकी वजह से मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। भले ही हम दोनों एक दूसरे से काफी अलग हो लेकिन हमारी मानसिकता और क्रिकेटिंग सोच एक जैसी ही है।

क्योंकि मैं उनके साथ था इसलिए कप्तानी मैं भी काफी महत्वता दिखी। इसकी वजह से जो मुझे चाहिए था वो काफी आसानी से मुझे मिल गया। मुझे सिर्फ लोगों का भरोसा चाहिए था और एक बार जब मुझे वो मिल गया तो मैंने भी अपने खेल में काफी शानदार प्रदर्शन किया। आशीष नेहरा ने मेरा खूब समर्थन किया और मुझे काफी चीजों के बारे में बताया। इस चीज की वजह से मुझे काफी मदद मिली।’

आशीष नेहरा ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें कभी भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शक नहीं हुआ और उन्होंने अपना प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया।

नेहरा ने कहा था कि, ‘भले ही हार्दिक पांड्या चोटिल है लेकिन लोग उन्हें नए कप्तान के रूप में देखते हैं। उनकी बल्लेबाजी काफी कमाल की है और गेंदबाजी में उनका कोई तोड़ नहीं है। वो काफी सकारात्मक व्यक्ति हैं और मैंने उनकी कप्तानी में कभी भी शक नहीं रखा।’

Advertisement