अहमदाबाद में इस दिन से गुजरात टाइटंस की टीम का लगेगा प्री-कैंप जिससे तैयारियों को परखा जाएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अहमदाबाद में इस दिन से गुजरात टाइटंस की टीम का लगेगा प्री-कैंप जिससे तैयारियों को परखा जाएगा

गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार IPL में खेलते हुए दिखेगी जिसमें टीम अपना प्री-कैंप अहमदाबाद के मैदान में आयोजित करने जा रही है।

Motera Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)
Motera Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की शुरुआत 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिलेगी। जिसमें इस सीजन का पहला मुकाबला गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। इसके अलावा इस सीजन 2 नई टीमों के आने से कुल 10 टीमें IPL सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगी, इसमें एक गुजरात टाइटन्स और दूसरी लखनऊ फ्रेंचाइजी की टीम शामिल है।

IPL सीजन की शुरुआत को लेकर जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सूरत के मैदान में अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं गुजरात टाइटंस भी 13 मार्च से अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू करेंगे। इस दौरान टीम के कप्तान सहित इस कैंप में कई अहम खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे जिसमें सबसे ज्यादा नजरें टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या पर रहने वाली हैं।

इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने फरवरी 2022 की शुरुआत अपनी टीम के लोगो को जारी किया था, जिसमें पहली बार किसी फ्रेंचाइजी ने वर्चुअल स्पेस में जाकर अपनी टीम के लोगो को जारी किया। जिसमें उनके अनुसार इस स्पेस को टाइटंस डगआउट नाम दिया गया। इस मेटावर्स लोगो में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल भी शामिल थे।

मेगा ऑक्शन के दौरान रणनीति के साथ किया खिलाड़ियों का चुनाव

गुजरात टाइटंस की टीम को लेकर बात की जाए मेगा ऑक्शन से पहले टीम को 3 खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम के साथ जोड़ा। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या के नाम का एलान कर दिया।

इसके बाद मेगा ऑक्शन के दौरान डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन और मैथ्यू वेड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया। इस बार IPL सीजन में कुल 70 लीग मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत वानखेड़े के मैदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ करेगी। वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा।

close whatsapp