गुजरात टाइटन्स ने तो अभी से IPL 2023 की धमाकेदार तैयारियां शुरू कर दी है बॉस - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटन्स ने तो अभी से IPL 2023 की धमाकेदार तैयारियां शुरू कर दी है बॉस

गुजरात टाइटन्स के सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं कुछ तस्वीरें।

 (Image Credit-instagram)
(Image Credit-instagram)

IPL 2023 के सीजन को लेकर एक बार फिर से सभी टीमें काफी ज्यादा उत्साहित हैं, साल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटन्स की टीम इस बार खिताब को बचाने उतरेगी। वहीं सभी टीमों में ऑक्शन के बाद नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है, जिनकी अब ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है टीम के साथ में।

गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में किसे मात दी थी?

IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स ने लीग में डेब्यू किया था, डेब्यू के साथ ही टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया था और टीम ने फाइनल मैच में राजस्थान को मात देते हुए पहली बार में ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी।

IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स ने अभी से शुरू कर दिया है स्पेशल अभ्यास

*गुजरात टाइटन्स के सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं कुछ तस्वीरें।
*इन तस्वीरों में टीम के नए और पुराने खिलाड़ी ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं।
*IPL 2023 को लेकर तैयारी शुरू कर चुकी है खिताब जीतने वाले टीम।
*शिवम मावी, राहुल तेवतिया सहित बाकी के खिलाड़ी हैं कैंप में शामिल।

टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई कुछ तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)

गुजरात टाइटन्स ने IPL 2023 की नीलामी में खरीदे ये खिलाड़ी

केन विलियमसन (2 करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भारत (1.2 करोड़ रुपये), शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), उर्विल पटेल (20 लाख रुपये), जोशुआ लिटिल ( 4.4 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (50 लाख रुपये)।

पर्स शेष: 4.45 करोड़ रुपये

टीम के रिटेन किए गए खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद।

close whatsapp