ENG vs WI: पहले टेस्ट में आखिरी विकेट लेने के बाद गस एटकिंसन ने जिमी एंडरसन से माफी मांगी: बेन स्टोक्स  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs WI: पहले टेस्ट में आखिरी विकेट लेने के बाद गस एटकिंसन ने जिमी एंडरसन से माफी मांगी: बेन स्टोक्स 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गस एटकिंसन ने 12 विकेट अपने नाम किए थे। 

Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)
Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (Jimmy Anderson) ने इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ लाॅर्ड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में 114 रन और पारी की जीत के बाद, खेल को अलविदा कह दिया है। दिग्गज तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए, और वह आखिरी विकेट भी ले सकते थे, लेकिन नहीं ले पाए।

इसके बाद वेस्टइंडीज की मैच की दूसरी पारी का डेब्यू कर रहे गस एटकिंसन ने जायडन सील्स को आउट कर पारी को खत्म किया। मैच में एटकिंसन ने कुल 12 विकेट अपने नाम किए, और प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड अपने नाम किया।

दूसरी ओर, यह विकेट लेने के बाद गस एटकिंसन को लेकर बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है। स्टोक्स ने मैच खत्म होने के बाद कहा है कि पारी का आखिरी विकेट लेने के बाद एटकिंसन ने एंडरसन मे माफी मांगी थी।

बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद बेन स्टोक्स ने बीबीसी क्रिकेट के हवाले से कहा- गस एटकिंसन ने वह आखिरी विकेट लिया, और उसने यह विकेट लेने के बाद जिमी एंडरसन से माफी मांगी। इसके बाद जिम्मी हंसे और कहा नहीं दोस्त। आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो स्टुअर्ट ब्रॉड की तरह अपने करियर की परिकथा का अंत करने का हकदार था। मुझे लगता है कि यह उस व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ कहता है।

बता दें कि पिछली एशेज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में आखिरी विकेट लेने के बाद, करियर को अलविदा कहा था। लेकिन ऐसी विदाई जेम्स एंडरसन को नहीं मिल पाई है, जिसको लेकर स्टोक्स ने अपने भावनाएं फैंस के सामने रखी हैं।

दूसरी ओर, आपको बता दें इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के क्रिकेट डायरेक्टर Rob Key ने एंडरसन को टीम में मेंटर पद ऑफर किया है, लेकिन 41 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अभी तक काॅन्ट्रैक्ट पेपर्स साइन नहीं किए हैं।

close whatsapp