गुयाना अमेजन वारियर्स ने सीपीएल 2022 से पहले शिमरोन हेटमायर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुयाना अमेजन वारियर्स ने सीपीएल 2022 से पहले शिमरोन हेटमायर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

शिमरोन हेटमायर साल 2016 से गुयाना अमेजन वारियर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।

Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter)
Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के आगामी सीजन से पहले गुयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया है। शिमरोन हेटमायर ने गुयाना अमेजन वारियर्स के कप्तान के रूप में निकोलस पूरन की जगह ली, क्योंकि वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान जुलाई 2022 में सीपीएल (CPL) ड्राफ्ट के बाद ट्रिनबागो नाइट राइडर्स से जुड़ गए हैं।

आपको बता दें, शिमरोन हेटमायर साल 2016 से गुयाना अमेजन वारियर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, और साल 2018 से नियमित रूप से टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज ने सीपीएल (CPL) में गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए अब तक कुल 47 मैच खेले, जिसमे उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतकों की मदद से 131.76 की स्ट्राइक रेट से 1149 रन बनाए है।

शिमरोन हेटमायर को सौंपी गई गुयाना अमेजन वारियर्स की बागडोर

इस बीच, गुयाना अमेजन वारियर्स फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष बॉबी रामरूप ने शिमरोन हेटमायर को सीपीएल 2022 (CPL 2022) से पहले टीम का कप्तान नियुक्त करने पर खुशी जताई। वह सीपीएल के पहले सीजन के बाद से गुयाना अमेजन वारियर्स फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले पहले गुयाना खिलाड़ी बन गए हैं। हेटमायर से पहले टीम का नेतृत्व करने वाले पहले गुयाना खिलाड़ी रामनरेश सरवन थे, जिन्होंने फ्रेंचाइजी का साल 2013 में नेतृत्व किया था।

बॉबी रामरूप ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “हम 2013 सीजन के बाद से अपना पहला गुयाना कप्तान नियुक्त करते हुए प्रसन्न हैं। शिमरोन हेटमायर पिछले कुछ वर्षों में हमारे टीम का मुख्य हिस्सा रहे हैं, और हमारा मानना है कि उन्हें टीम की बागडोर सौँपने का यह सही समय है।” वहीं नए कप्तान ने कहा: “मैं गुयाना टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। मैं सीपीएल 2022 के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

यहां देखिए गुयाना अमेजन वारियर्स का स्क्वॉड –

इमरान ताहिर, शिमरोन हेटमायर (कप्तान), तबरेज शम्सी, ओडियन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, कॉलिन इनग्राम, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, पॉल स्टर्लिंग, हेनरिक क्लासेन, कीमो पॉल, जर्मेन ब्लैकवुड, गुडाकेश मोती, वीरासामी पर्माउल, मैथ्यू नंदू बीटन, मैथ्यू नंदू बीटन, जूनियर सिंक्लेयर।

close whatsapp