टी-20 वर्ल्ड कप: हबीबुल बशर ने बताया कौनसी 4 टीम पहुंचेंगी सेमीफाइनल में

बशर का मानना है कि भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

Advertisement

Team India (Image Source: BCCI Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ चला है। लेकिन अभी भी फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज सुपर 12 में 2 नंवबर को भारत का सामना बांग्लादेश से होगा, जबकि जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया।

Advertisement
Advertisement

लेकिन इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी हबीबुल बशर ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों के नाम की घोषणा कर दी है। बशर का मानना है कि सुपर 12 ग्रुप 2 से भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।

हबीबुल बशर ने की बड़ी घोषणा

पूर्व अनुभवी बांग्लादेशी खिलाड़ी और कप्तान हबीबुल बशर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स प्रस्तुत रन की रणनीति शो पर बड़ा बयान दिया है। बशर ने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका और भारत निश्चित रूप से सबके पसंदीदा हैं, लेकिन अन्य टीमों के पास भी कुछ मौका है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दो मजबूत पक्ष हैं, अफ्रीका अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। 

बशर ने आगे कहा कि अगर बांग्लादेश उलटफेर कर दे तो कुछ कह नहीं सकते, ग्रुप ए में स्थिति बहुत साफ नहीं है और हमें अंतिम मैच का इंतजार करना पड़ सकता है। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका क्वालिफाई करेगा और हमें भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के खत्म होने का इंतजार करना होगा, यह मैच देखने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी टीम आगे जाती है। 

साथ ही आपको बता दें कि आज सुपर 12 के 35वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा। भारत अपना पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हार कर आ रही है। जबकि बांग्लादेश पिछले मैच को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 रन से जीत के आ रही है। इस हिसाब से मैच में बांग्लादेश के पास मनोवैज्ञानिक सपोर्ट होगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 1:30 बजे एडिलेड ओवल में शुरु होगा।

Advertisement