सिकंदर रजा खास खिलाड़ी हैं, कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम में रखना चाहेगी
रजा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक 185 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी लिए हैं।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2022 4:43 अपराह्न

इंटरनेशनल क्रिकेट में बोन मैरो इन्फेक्शन से वापसी करने के बाद जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। 2022 में इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 23 मुकाबले खेलते हुए 701 रन बनाने के अलावा 6.14 की इकाॅनामी से 23 विकेट भी झटके हैं। साथ ही टी-20 विश्व कप 2022 में अभी तक जिम्बाब्वे के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब भी अपने नाम किए हैं।
और इसी शानदार प्रदर्शन को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने सिकंदर रजा को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज 2 नंवबर को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में भी रजा ने जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली थी। रजा की तारीफ करते हुए बशर ने कहा कि अब उनकी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में मांग बढ़ने वाली है और कोई भी फ्रेंचायजी रजा को अपनी टीम में रखना चाहेगी।
हबीबुल बशर ने सिकंदर रजा को लेकर कही ये बड़ी बात
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स प्रस्तुत रन की रणनीति शो में बड़ा बयान दिया है। बशर ने कहा कि, सिकंदर रजा बांग्लादेश में बहुत परिचित हैं। वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के नियमित सदस्य भी हैं और कुछ महीने पहले रजा ने बांग्लादेश में डिवीजन टूर्नामेंट भी खेला था।
इसके अलावा बशर ने कहा कि, वह दुनिया भर में क्रिकेट खेल रहा है और मुझे लगता है कि पिछले एक साल में रजा ने हर प्रारूप में प्रदर्शन किया है। वह चाहे 50 ओवर का क्रिकेट हो या टी-20 क्रिकेट। वह एक स्पेशल खिलाड़ी की तरह दिखता है, वो एक बड़ा मैच विनर है। जाहिर तौर पर कोई भी फ्रैंचाइजी उसे टीम में रखना पसंद करेगी।
इसके अलावा बशर ने कहा कि, वह सब कुछ लाता है, रजा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकता है, वह टाॅप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकता है। साथ ही गेंदबाजी से भी मैच में प्रभाव डाल सकता है। सच कहूं तो, हर फ्रेंचाइजी उसे टीम में रखना चाहेगी।