IPL 2022: PBKS के आईपीएल अभियान की समाप्ति के साथ ही लियम लिविंगस्टोन ने आलोचकों पर साधा निशाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: PBKS के आईपीएल अभियान की समाप्ति के साथ ही लियम लिविंगस्टोन ने आलोचकों पर साधा निशाना

क्या आईपीएल 2022 के बाद लियम लिविंगस्टोन ले रहे हैं ब्रेक?

Liam Livingstone. (Photo Source: IPL/BCCI)
Liam Livingstone. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंग्लैंड और पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार प्रदर्शन करते हए अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 70वें मुकाबले में लियम लिविंगस्टोन ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का जोरदार प्रदर्शन दिया।

लियम लिविंगस्टोन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ भले ही विकेट नहीं लिया, लेकिन स्पिनर ने अपने चार ओवरों में केवल 25 रन बहाते हुए किफायती गेंदबाजी की। हालांकि, स्टार ऑलराउंडर बल्ले के साथ एक बार फिर चमक उठे, उन्होंने 22 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली और पंजाब किंग्स (PBKS) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पांच विकेट से मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से आलोचकों की बोलती बंद कर बेहद खुश हैं लियम लिविंगस्टोन

आपको बता दें, लियम लिविंगस्टोन ने इस सीजन में 14 मैचों में 182 के स्ट्राइक रेट और 36 के औसत से 437 रन बनाए, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 70 रहा। इसके अलावा उन्होंने 6 विकेट भी लिए। मैच के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने कहा उन्हें पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के चलते काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा था, इसलिए वह इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर अपने आलोचकों को गलत साबित करके बेहद खुश है।

लियम लिविंगस्टोन ने कहा: “मैंने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता हैं कि मैंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान गेंद पर अच्छे से आक्रमण किया है। मैं मैचअप में बड़ा विश्वास रखता हूं, और मुझे पता था कि उमरान मलिक और वासिंगटन सुंदर मेरे मैचअप थे। हमने SRH के खिलाफ आक्रमण करने के साथ-साथ स्मार्ट क्रिकेट खेला, जो शानदार था। आईपीएल में ढाई महीने का लंबा समय बिताने के बाद अब मैं मैदान से बाहर वक्त बिताना चाहूंगा।”

उन्होंने आगे कहा: “मैंने बाएं-हाथ के गेंदबाजों को अच्छी तरह से खेलने की कोशिश की। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी अतिरिक्त कवर पर बाएं-हाथ के स्पिनर को हिट किया है। मुझे कुछ लोगों को गलत साबित करके बहुत खुशी हो रही है। आईपीएल 2021 में मेरे खराब प्रदर्शन पर काफी टिप्पणियां की गई थीं, इसलिए इस साल अच्छा करके राहत महसूस हो रही है। मैं अभी भी खेल के गुर सीख रहा हूं, और बतौर खिलाड़ी विकास कर रहा हूं।”

close whatsapp