जितने भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं, मैंने उनसे बात की है- वर्ल्ड कप के लिए शाहीन कर रहे हैं खास प्लानिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

जितने भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं, मैंने उनसे बात की है- वर्ल्ड कप के लिए शाहीन कर रहे हैं खास प्लानिंग

2019 टी-20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन रहा था शानदार।

Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)
Shaheen Afridi (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 2018 में अपने डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है और दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी मौजूदा एशिया कप 2023 में कहर बरपा रहा है और अब तक तीन मैचों में सात विकेट ले चुके हैं। 05 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले आगामी वनडे विश्व कप 2023 में अफरीदी एक बार फिर पाकिस्तान के लिए अहम साबित होंगे।

आपको बता दें कि, यह पहली बार होगा कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाज भारत में गेंदबाजी करेगी। इसलिए, शाहीन अफरीदी ने मेगा इवेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में, अफरीदी ने खुलासा किया कि उन्होंने भारत में पिचों के संबंध में आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं।

आईपीएल खेलने वाले प्लेयर से लगातार बात कर रहा हूं- शाहीन अफरीदी

इसको लेकर शाहीन अफरीदी ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा है कि, ”जितने भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेले हैं, मैंने उनसे बात की है। हो सकता है स्पिनरों को अधिक मदद मिले. हम अच्छी लेंथ से गेंद डालेंगे।’ नंबर एक (वनडे) टीम के तौर पर हमारी टीम का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है।’ हमने अच्छी तैयारी की है।

2019 में वनडे विश्व कप के पिछले संस्करण में, अफरीदी ने पांच मैचों में 14.62 की औसत और 4.96 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे। ऐसे में वह आगामी वर्ल्ड कप में भी उसी तरह का अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

वहीं भारत के खिलाफ मैच में अपने हालिया प्रदर्शन को लेकर शाहीन ने कहा कि, “भारत के खिलाफ हर मैच खास है और लोग इसे खूब देखते हैं। अंडर-16 क्रिकेट खेलने से पहले मैं एक प्रशंसक के रूप में इस मैच का इंतजार करता था। मैं यह नहीं कह सकता कि यह (4/35) मेरा अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्पैल रहा है। यह तो बस शुरुआत है और अभी बहुत कुछ होगा, इसलिए सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।”

यह भी पढ़ें: केएल राहुल क्यों खफा हैं कोच राहुल द्रविड़ से?

close whatsapp