आईपीएल खत्म हुए एक महीना हो गया लेकिन जितेश शर्मा के दिमाग में अभी भी धोनी का कैच घूम रहा है

जितेश शर्मा ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में पकड़ा था धोनी का कैच।

Advertisement

MS Dhoni and Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter)

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपने पहले आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए थे। उस मैच में जितेश शर्मा ने एमएस धोनी को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा था और यकीनन उस मैच के दौरान यह उनके लिए सबसे यादगार पल था।

Advertisement
Advertisement

पंजाब किंग्स के लिए उस मैच में लियम लिविंगस्टोन ने 32 गेंदों में 60 रन बनाकर टीम को 180/8 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और लगातार गिर रहे विकेट की वजह से उनके लिए मैच जीतना मुश्किल हो गया था। हालांकि एमएस धोनी ने मैच को अंत तक ले जाने की कोशिश जरूर की लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके।

मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पा रहा था- जितेश शर्मा

स्पोर्ट्स प्रेजेंटर डॉ. यश काशीकर के शो ‘यश टू स्पोर्ट्स’ पर बातचीत में, जितेश शर्मा ने आईपीएल में अपना पहला मैच और उसी मैच में उन्होंने जिस तरह से धोनी का कैच लिया उसको लेकर बात की। उन्होंने कहा कि, “यह सिर्फ एक स्वाभाविक प्रवृति थी। मैं जब भी मैदान में उतरता हूं तो अपना शत-प्रतिशत देता हूं।

कोई यह भी कह सकता है कि मैंने अपना 110% दिया। मैं उस तरह का व्यक्ति हूं। मुझे जीतना पसंद है और मैं मैदान पर रहना चाहता हूं चाहे वह क्षेत्ररक्षण हो, बल्लेबाजी हो, योजना हो, रणनीति हो, चाहे वह किसी भी क्षमता में हो – मैं मैदान पर रहना चाहता हूं।”

वहीं एमएस धोनी के विकेट को लेकर उन्होंने कहा कि, यह एक सहज अपील थी। मुझे बस ऐसा लग रहा था कि बल्ले से कुछ आवाज आई है और मुझे अपील के लिए जाना चाहिए। मुझे पता है कि मैं अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पा रहा हूं क्योंकि मैं जानता था कि एमएस सर आउट हो गए हैं।

जितेश शर्मा अभी भी टीम इंडिया के लिए खेलने और अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक अवसर की तलाश में है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उन्हें भारत के लिए भी खेलने का मौका मिलेगा।

Advertisement