‘वो मेरे खिलाफ कभी इतने रन नहीं बना पाते’- विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर का बयान

शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर विराट कोहली उनके खिलाफ खेल रहे होते तो वो सिर्फ 20 या 25 शतक ही बना पाते।

Advertisement

Virat Kohli and Shoaib Akhtar. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि अगर वह विराट कोहली के खिलाफ खेलते तो पूर्व भारतीय कप्तान कभी भी अपने करियर में इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते। बता दें कि कोहली और अख्तर दोनों 2010 के एशिया कप के दौरान केवल एक बार एक दूसरे के खिलाफ खेले थे। हालांकि उस मैच में कोहली को शोएब अख्तर की गेंदों का सामना करने का मौका नहीं मिला था।

Advertisement
Advertisement

इससे पहले, कोहली ने अख्तर का सामना करने की इच्छा व्यक्त की थी। कोहली ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें चुनौतियां पसंद है और उन्हें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में मजा आता। इस बीच अख्तर ने चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके खराब फॉर्म के कारण कोहली की आलोचना की और यह भी कहा कि अगर बड़े खिलाड़ी टीम के लिए प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें बाहर कर दिया जाना चाहिए।

विराट कोहली एक अच्छे इंसान हैं और एक बड़े क्रिकेटर हैं- शोएब अख्तर

भारतीय मीडिया आउटलेट से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि, “विराट कोहली एक अच्छे इंसान हैं। एक बड़े क्रिकेटर हैं और बड़े खिलाड़ी अक्सर बड़ी बातें करते हैं। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर मैं उनके खिलाफ खेला होता तो वो कभी इतने ज्यादा रन ना बना पाते, लेकिन जितने भी रन वो बनाते वो काफी शानदार होते।

पूर्व पाक गेंदबाज ने आगे कहा कि, “उन रनों के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता। भले ही उनके 50 शतक नहीं होते और वो 20 या 25 शतक ही लगा पाते लेकिन उन शतकों की अहमियत काफी ज्यादा होती। मैं विराट कोहली से उनका बेस्ट निकलवाता।”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली के आंकड़ों के बारे में बात करें तो, 33 वर्षीय ने खेल के तीनों प्रारूपों को मिलाकर 458 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23,650 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 122 अर्द्धशतक और 70 शतक भी लगाए हैं। वहीं आईपीएल में कोहली ने 214 मैच खेले हैं और 36.79 की औसत से 6402 रन बनाए हैं।

Advertisement