'रन बनाओ, विकेट लो और टीम में जगह पाओ' टेस्ट टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का संदेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘रन बनाओ, विकेट लो और टीम में जगह पाओ’ टेस्ट टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का संदेश

पुजारा और रहाणे के लिए अभी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं- चेतन शर्मा

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara
Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Getty Images)

भारत को मार्च के महीने में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। हालांकि पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा को लंबे प्रारूप में टीम का कप्तान बनाया जाएगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

वहीं उम्मीद के मुताबिक ही खराब फॉर्म से परेशान चल रहे अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। रहाणे और पुजारा का फॉर्म लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था वहीं साहा और इशांत अपनी बढ़ती उम्र के कारण टीम से बाहर होने की दहलीज पर खड़े थे।

बीसीसीआई ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि रहाणे और पुजारा को सिर्फ श्रीलंका सीरीज के लिए बाहर किया है। टीम का ऐलान करने के बाद सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि इन दोनों के लिए अभी टीम इंडिया के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं और अगर ये रणजी ट्रॉफी में अच्छा करते हैं तो यह दोबारा टीम में वापसी कर सकते हैं।

रहाणे, पुजारा, साहा और इशांत को बाहर करने को लेकर चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान

चेतन शर्मा ने रहाणे और पुजारा को टीम से बाहर करने के सवाल पर कहा कि, “चयन समिति ने काफी सोच समझकर ये फैसला लिया है। हमने उनसे बात की है और उन्हें बता दिया है कि हम उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुनेंगे। उनके लिए टीम के दरवाजे पूरी तरह से खुले हुए हैं। हमने उनसे रणजी खेलने को कहा है, इन दो मैचों के लिए हमने दूसरों को मौका देने का फैसला किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “हम किसी के लिए दरवाजे बंद करने वाले कोई नहीं होते। आप रन बनाइए विकेट लीजिए और देश के लिए खेलिए. मैंने चारों से बात की है, इशांत और साहा से भी कहा की आप जाकर रणजी ट्रॉफी खेलिए जो काफी अहम है। क्योंकि चयनकर्ता रणजी ट्रॉफी, घरेलू क्रिकेट पर बहुत ध्यान दे रहे हैं।

इतने दिनों बाद रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है तो इसलिए आपको जाकर खेलना चाहिए.हमने काफी पहले चारों से बात की थी, साउथ अफ्रीका दौरा के तुरंत बाद ही और उन्हें बता दिया था कि हम आपको इन दो मैचों के लिए नहीं चुनेंगे आप जाकर रणजी ट्रॉफी खेलिए और वहां अच्छा प्रदर्शन कीजिए।”

close whatsapp