IPL 2023 से पहले KKR को लग सकता है एक और तगड़ा झटका, लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से हुए बाहर

25 मार्च से न्यूजीलैंड और श्रीलंका आपस में 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है।

Advertisement

Lockie Ferguson (Image Source: Twitter)

25 मार्च से न्यूजीलैंड और श्रीलंका आपस में 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस शानदार सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से पहले वनडे से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement

बता दें, लॉकी फर्ग्यूसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में खेलने वाले थे लेकिन अब चोटिल होने की वजह से वो इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को भी IPL 2023 के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है।

हैमस्ट्रिंग की चोट और फिटनेस टेस्ट को पास ना कर पाने की वजह से लॉकी फर्ग्यूसन श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आशंका लगाई जा रही है कि पहले वनडे में मैट हेनरी उनकी जगह ले सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी मुश्किलें बढ़ी

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले ही तगड़ा झटका लगा हुआ है। उनके कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट की वजह से शायद ही इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। श्रेयस अय्यर को अभी पूरी तरह से ठीक होने में 4 से 5 महीने लग सकते हैं। अब लॉकी फर्ग्यूसन के भी चोटिल होने की वजह से टीम के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलना है। टीम पहले से ही श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर परेशान चल रही है और अगर लॉकी फर्ग्यूसन जल्दी से जल्दी ठीक ना हुए तो टीम को इस टूर्नामेंट में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

फिलहाल KKR खुद यही दुआ कर रही होगी कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जल्द से जल्द फिट हो जाए। KKR आगामी सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे और एक और बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे।

Advertisement