‘भारतीय टीम पाकिस्तान से डर गई है’- नजम सेठी के इस बयान पर भज्जी ने दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारतीय टीम पाकिस्तान से डर गई है’- नजम सेठी के इस बयान पर भज्जी ने दिया करारा जवाब

सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को दी थी करारी मात।

Harbhajan Singh and Najam Sehti. (Photo Source: Twitter)
Harbhajan Singh and Najam Sehti. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी को कड़ा जवाब दिया है। दरअसल हाल ही में नजम सेठी ने भारत-पाक मैच को लेकर कहा था कि भारतीय टीम अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलने से डरती है। हालांकि टीम इंडिया ने सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए करारा जवाब दिया।

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जबरदस्त जीत के बाद हरभजन सिंह ने पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी पर जमकर निशाना साधा है। नजम सेठी ने पल्लेकेले वनडे मैच के बाद बयान दिया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से डरती है लेकिन अब हरभजन सिंह ने उनको करारा जवाब दिया है। हरभजन ने कहा कि अब शायद नजम सेठी को उनका जवाब मिल गया होगा।

हरभजन सिंह ने नजम सेठी को दिया करारा जवाब

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, “नजम सेठी के लिए मेरे पास एक मैसेज है। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से डरती है। उम्मीद है उन्होंने भारतीय टीम का ये परफॉर्मेंस देखा होगा कि किस तरह से उन्होंने रिकॉर्ड जीत हासिल की है। मुझे लगता है कि उन्हें अपना जवाब मिल गया होगा और इसलिए अपने प्लेयर्स को अगले मैच के लिए तैयार रखना होगा।”

नजम सेठी ने बीसीसीआई और एसीसी पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच का कोई नतीजा नहीं निकालने के लिए आरोप भी लगाया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “बीसीसीआई/एसीसी ने आज पीसीबी को सूचित किया कि उन्होंने बारिश के पूर्वानुमान के कारण अगले भारत-पाक मैच को कोलंबो से हंबनटोटा में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।

एक घंटे के भीतर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कोलंबो को मेजबानी दे दी गई। क्या चल रहा है? क्या भारत पाकिस्तान से खेलने और हारने से डरता है? बारिश का पूर्वानुमान देखो!”

यह भी पढ़ें: ‘तो इस वजह से एशिया कप में नहीं आ रही है भीड़’- मुरलीधरण का बड़ा बयान आया बयान