अंडर-19 भारतीय टीम के स्टार शुभमान गिल में भज्जी को दिखती है 'युवराज सिंह' की झलक - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंडर-19 भारतीय टीम के स्टार शुभमान गिल में भज्जी को दिखती है ‘युवराज सिंह’ की झलक

harbhajan singh -shubham gill (Photo Source: Twitter)

अंडर-19 क्रिकट वर्ल्ड कप में अपने शानदार बल्लेबाजी के दम पर दुनिया भर से वाहवाही लूट रहे कर रहे भारतीय खिलाड़ी शुभमान गिल की तकनीक और ताकत को देखकर उन्हें पंजाब का नया युवराज सिंह कहा जाने लगा है। बता दें कि दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को भी इस बल्लेबाज में युवराज की झलक दिखती है।

पंजाब टीम के कप्तान हरभजन सिंह को भी लगता है कि शुभमान में सफल होने के लिये जरूरी सारी काबिलियत हैं। उन्होंने कहा, ‘जाहिर सी बात हैं वह जितना अधिक अच्छी गेंदबाजी का सामना करेगा, उसमें उतना अधिक सुधार आएगा। वह विभिन्न परिस्थितियों में खेलेंगे और ऐसी स्थिति का सामना कर यह जानेंगे की मुश्किल हालात में रन कैसे बनाते है। मैं गलत नहीं कहूंगा, मैंने 18 साल के युवराज सिंह को काफी नजदीक से देखा है, शुभमान युवराज की तरह प्रतिभावान है।’

उन्होंने कहा, ‘उनकी सबसे बड़ी बात यह है कि उनके तरकस में आज के दौर में खेले जाने वाले सभी शॉट है। वह दिलस्कूप, रैंप और लोफ्टेड शॉट भी खेल सकते है। पुल शॉट पर भी उनका अच्छा नियंत्रण हैं।’

पंजाब के फिरोजपुर जिले के फजिल्का शहर के 18 साल के इस क्रिकेटर ने अंडर-19 विश्व कप में अब तक 341 रन बना लिये हैं जोकि कप्तान पृथ्वी शॉ से भी अधिक है। आईपीएल नीलामी में भी शुभमान पर पैसे की बारिश हुई और कोलकाता नाईटराइडर्स ने इस युवा खिलाड़ी के लिये 1.8 करोड़ रुपये की बोली लगायी।

शुभमान खुद भी खेल के तीनों प्रारूप में खेलना चाहते है। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबर्ट की को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘परिस्थिति में ढलना जरूरी है और मैं खेल के तीनों प्रारूप में खेलना चाहूंगा।’

close whatsapp