हरभजन सिंह को ऐसा लगता है कि उन्हें मैच में धौनी को सलाह देने की कोई जरुरत है

Advertisement

(Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में एक है. हर सीजन में टीम की रणनीति प्लेऑफ में पहुँचने के लिए बिल्कुल सही रहती है. इसके लिए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को श्रेय जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ही सभी सीजन में टीम के लिए यह रणनीति बनायीं है. पिछले कई सिजनों में टीम से काफी खिलाड़ी जुड़े और गयें लेकिन आईपीएल में चेन्नई का दबदबा बना रहा. 2 साल बैन के बाद वापसी करने के साथ चेन्नई ने फाइनल में एकबार फिर से जगह बना ली है.

Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व स्पिन ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह पिछले 10 आईपीएल सीजन से मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे है और उन्होंने तीन बार आईपीएल ट्राफी को उठाया है लेकिन इसके बावजूद मुंबई ने 11 वें सीजन में टीम का हिस्सा बनाया जिसके बाद नीलामी के समय चेन्नई ने हरभजन को शामिल कर लिया.

क्या चेन्नई तीसरी बार ऐसा कर सकेगी

आईपीएल सीजन 11 का फाइनल मैच आज शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हरभजन सिंह ने पिछले 10 सिजनों में रायडू के साथ यहाँ पर काफी खेला है जिस वजह से इन दोनों का यहाँ पर खेलने का काफी अनुभव है. चेन्नई के लिए इनका अनुभव तीसरी बार खिताब जीतने में काफी मदद कर सकता है.

हरभजन सिंह ने रिब्लिक टीवी से बातचीत करते हुए बोला कि “यदि मैं ईमानदारी से कहूँ तो मुझे नहीं लगता कि धौनी को किसी भी तरह की सलाह देने की बहुत अधिक जरुरत है. लेकिन ये बात सही है कि जब आप वानखेड़े में खेल रहे हो जहाँ पर आपने काफी मैच खेले है और हमें यहाँ पर काफी अनुभव भी है. लेकिन यदि हमे कोई छोटी सी भी सलाह उन्हें देने की जरुरत होती है हम उन्हें दे देते है.”

कभी – कभी काफी जानकारी देने से एक कप्तान की रणनीति में फर्क पड़ सकता है और भज्जी ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहते है. धौनी जिन्होंने काफी बार ऐसे मौकों पर कप्तान के रूप में काफी बेहतरीन काम किया है उन्हें पता है कि उनकी टीम के लिए क्या सबसे अच्छा है. चेन्नई के फैन भी अपना पूरा समर्थन देने के लिए मैदान में पहुँचते है.

Advertisement