बाबर ने BBL को IPL से बोला बेहतर, पूर्व भारतीय स्पिनर ने जमकर लगाए ठहाके - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर ने BBL को IPL से बोला बेहतर, पूर्व भारतीय स्पिनर ने जमकर लगाए ठहाके

बाबर आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं।

Babar Azam (Pic Source-Twitter)
Babar Azam (Pic Source-Twitter)

31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। तमाम लोग इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हाल ही में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि बिग बैश लीग इंडियन प्रीमियर लीग से ज्यादा बेहतर है।

बता दें, बाबर आजम इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि आप इंडियन प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में से किसी एक को चुने। जैसे ही पाकिस्तानी कप्तान ने इसका जवाब दिया तमाम फैंस हैरान रह गए। आजम के मुताबिक भारत की पिच एशियाई उपमहाद्वीप की परिस्थितियों से काफी सामान है वहीं ऑस्ट्रेलिया का विकेट काफी तेज है।

NDTVस्पोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम ने कहा कि, ‘ ऑस्ट्रेलिया में परिस्थिति काफी अलग है। वहां की पिचें काफी तेज हैं और वहां आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। वहीं IPL की बात की जाए तो आपको वहां एशियाई परिस्थिति मिलती है।’

बाबर आजम का यह जवाब सुनकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में इसका जवाब दिया। उन्होंने इसके जवाब में एक हसने वाली इमोजी साझा की।’

इस्लामाबाद यूनाइटेड खिलाफ मिली जीत को लेकर बाबर आजम में रखा अपना पक्ष

बता दें, 16 मार्च को खेले गए मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रनों से मात दी। इस मैच में बाबर आजम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा।

इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मिली जीत को लेकर बाबर ने कहा कि, ‘जिस तरीके से तेज गेंदबाजों ने वापसी की वो सच में कमाल की थी। 10 ओवर के बाद गेंद रिवर्स होने लगी। हम लोग अच्छी तरह से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए। 20 ओवर के बाद मुझे लगा कि हमने 20 रन कम बनाए हैं। हालांकि मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।’

close whatsapp