अबू धाबी टी-10 लीग के आगामी सीजन में खेलेंगे हरभजन सिंह और सुरेश रैना

सुरेश रैना इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS) में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं जिसका नेतृत्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं।

Advertisement

suresh raina and harbhajan singh (pic source-twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग के छठे संस्करण के लिए दिल्ली बुल्स ने दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को अपनी टीम में शामिल किया है। हरभजन सिंह के जुड़ने से टीम की गेंदबाजी अब और भी मजबूत हो गई है, साथ ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी निचले क्रम में बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं। वहीं दूसरी ओर गत विजेता डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, हरभजन सिंह ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 1998 में किया था। वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। यही नहीं भारतीय ऑफ स्पिनर तीन बार IPL कप विनर टीम का हिस्सा रहे हैं। अपने करियर में हरभजन सिंह ने 711 विकेट झटके हैं। वहीं दूसरी और सुरेश रैना ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की और वो सिर्फ लीग क्रिकेट में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।

सुरेश रैना इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (RSWS) में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं, जिसका नेतृत्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हरभजन सिंह लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण में मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी कर रहे हैं। इन दोनों ही भारतीय खिलाड़ियों को अब 23 नवंबर 2022 को शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रहे अबू धाबी टी-10 लीग में खेलते हुए देखा जाएगा।

हरभजन सिंह ने अबू धाबी टी-10 लीग से जुड़ने के बाद जताई खुशी

हरभजन सिंह ने अपने पहले टी-10 टूर्नामेंट से पहले कहा कि, ‘यह काफी मजेदार और गेंदबाजों के लिए नया चैलेंज है। मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं दिल्ली बुल्स की ओर से खेल रहा हूं। मुझे पता है कि गेंदबाजों के लिए यह आसान नहीं होने वाला है लेकिन मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकूं। मैंने टीम के मालिक नीलेश भटनागर जो मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं उनसे काफी बातचीत की और अब मैं यही दुआ कर रहा हूं कि इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकूं।’

टी-10 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा कि, ‘अबू धाबी टी-10 लीग के लिए यह बहुत ही शानदार बात है कि हरभजन सिंह जैसा खिलाड़ी इस लीग के छठे संस्करण में जुड़ रहा है। इस कंपटीशन में तमाम वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और सभी टीमें काफी बेहतरीन है। इस प्रतियोगिता को एक बार फिर से देखने में काफी मजा आएगा।’

Advertisement