लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण में हरभजन सिंह, दिनेश रामदीन, मशरफे मुर्तजा और लेंडल सिमंस ने भी खेलने के लिए भरी हामी

हरभजन सिंह के अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने की हामी भरी है।

Advertisement

Harbhajan Singh Asia Cup. (Photo Source: LAKRUWAN WANNIARACHCH/AFP via Getty Images)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरे संस्करण में भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने खेलने की पुष्टि की है। बता दें, यह टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाएगा। हरभजन सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। यही नहीं उन्होंने कई दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट भी अपने नाम किए हैं। हरभजन भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक थे।

Advertisement
Advertisement

हरभजन सिंह के अलावा बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी इस टूर्नामेंट में खेलने की हामी भरी है। सभी क्रिकेटर अपने-अपने देश के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक है। सबने अपने देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस भी इस संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे।

सितंबर महीने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने इस टूर्नामेंट के बारे में कहा कि, ‘मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं एक बार फिर से मैदान पर उतर रहा हूं। जितने भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं वो सभी अपने-अपने देश के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं। सितंबर महीने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

LLC सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने हरभजन सिंह के लिए कहा की, ‘जबसे हमें पता चला है कि भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इस सीजन में खेलने वाले हैं तबसे हम सब लोग काफी उत्साहित हैं। जनवरी में कोविड की वजह से हम लोगों को उनका साथ नहीं मिला था लेकिन अब जब उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए हामी भर दी तो हम सब लोग काफी खुश हैं।

रमन ने आगे कहा कि, ‘हरभजन सिंह के अलावा मशरफे मुर्तजा, दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस ने भी इस सीजन के लिए हामी भर दी है। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेला जाएगा। तमाम क्रिकेटरों ने इस सीजन के लिए हामी भर दी है। हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने भी इस सीजन में खेलने की पुष्टि की है।

Advertisement