हरभजन सिंह चाहते हैं इस गेंदबाज को मिले टी-20 वर्ल्ड कप में जगह

हरभजन सिंह ने एक स्पिन गेंदबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

image credit-Getty images

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। हरभजन सिंह का यह बयान एक गेंदबाज को लेकर है, जिसे वो वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में देखना चाहते हैं। आपको बता दें कि ये गेंदबाज फिरकी का शानदार फनकार है और हाल ही में इंडिया के लिए डेब्यू कर चुका है।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ये गेंदबाज है हरभजन सिंह की पसंद

समय-समय पर हरभजन सिंह युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान देते रहते हैं और उनको टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर भी अपनी बात रखते हैं। भज्जी सूर्यकुमार यादव के चयन को लेकर कई बार ट्वीट कर चुके हैं, वहीं अब वो एक स्पिन गेंदबाज का पक्ष ले रहे हैं।

*वरुण चक्रवर्ती को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहते हैं भज्जी।
*हरभजन के मुताबिक, चक्रवर्ती निभा सकते हैं टूर्नामेंट में अहम रोल।
*हरभजन ने कहा कि वरुण में है शानदार गेंदबाजी के सारे गुण।

तो इसलिए भज्जी कर रहे हैं वरुण की तारीफ

हाल ही में वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है, जिसके बाद उनके प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। हालांकि, वरुण को मौजूदा स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले अच्छी गेंदबाजी करने होगी, जिसके बाद ही वो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजूबत कर सकते हैं।

*भज्जी ने पहली बार वरुण चक्रवर्ती को CSK के नेट सेशन में देखा था।
*उस समय धोनी को हो रही थी चक्रवर्ती की गेंदों को खेलने में परेशानी।
*बाकी बल्लेबाज भी कर रहे थे उनके सामने संघर्ष।
*फिलहाल, हरभजन और वरुण KKR की तरफ से खेल रहे हैं साथ।

हाल ही में हुआ है वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू

लंबे समय से ये गेंदबाज IPL में शानदार प्रदर्शन कर रहा था, जिसके बाद श्रीलंका दौरे पर चक्रवर्ती को डेब्यू करने का मौका मिला है। साथ ही अब उनकी गेंदबाजी की हर जगह तारीफ हो रही है।

*श्रीलंका दौरे से पहले भी 2 बार वरुण चक्रवर्ती का हुआ था टीम इंडिया में चयन।
*ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड सीरीज के लिए हुआ था टीम में चयन।
*लेकिन दोनों बार चोट के कारण वरुण नहीं कर पाए थे अपना डेब्यू।

Advertisement