इंग्लैंड सीरीज को लेकर हरभजन सिंह का दावा कितना होगा सही?

हरभजन सिंह की माने तो टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 3 मैच जीत सकती है।

Advertisement

                                                 (Photo Source: Getty Images)

आज से टीम इंडिया अपना मिशन इंग्लैंड शुरू करने जा रही है और पहला टेस्ट मैच कुछ ही घंटों में शुरू होगा। इससे ठीक पहले कई दिग्गज क्रिकेटर सीरीज को लेकर अपनी राय रख रहे हैं, इस कड़ी में अब हरभजन सिंह का भी नाम जुड़ गया है। जो टीम इंडिया की जीत का दावा कर रहे हैं, साथ ही हरभजन ने स्कोरलाइन भी बताई है।

Advertisement
Advertisement

सीरीज पर क्या बोले हरभजन सिंह?

भले ही हरभजन सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हो, लेकिन वो लगातार टीम की हार-जीत पर अपनी बात रखते आए हैं। वहीं अब इंग्लैंड दौरे को लेकर भी वो खुलकर बोले हैं और उनके हिसाब से टीम इंडिया इस दौरे पर जीत दर्ज करने का पूरा दम भी रखती है

*हरभजन सिंह के अनुसार टीम इंडिया इस सीरीज में जीत सकती है 2 या 3 टेस्ट मैच।
*एक मैच ड्रॉ पर हो सकता है खत्म- हरभजन सिंह।
*अगर ये सीरीज ड्रॉ भी होती है, तो ये भी होगी टीम इंडिया के लिए सफलता- हरभजन सिंह।

इंग्लैंड टीम पर भी बोले हरभजन सिंह

भारत के साथ-साथ इस स्पिन गेंदबाज ने मेजबानों को लेकर भी बयान दिया है, जो की इंग्लैंड टीम के पक्ष में नहीं है। सिंह की माने तो एक खिलाड़ी के ना होने के कारण इंग्लैंड टीम को नुकसान हो सकता है।

*हरभजन सिंह के मुताबिक दबाव में होगी इंग्लैंड की टीम।
*बेन स्टोक्स के ना होने के कारण होगा इंग्लैंड पर दबाव- हरभजन।
*टीम इंडिया पड़ सकती है मौजूदा इंग्लैंड टीम पर भारी- हरभजन सिंह।

एक नजर आज के मैच मुकाबले पर

*5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज से
*इंग्लैंड के सामने होगी ‘विराट’ चुनौती
*कहां होगा मैच– ट्रेंटब्रिज, नॉटिंघम
*कितने बजे शुरू होगा मैच– भारत के समयानुसार दोपहर 3:30 मिनट पर
*भारत के लोग कहां देख सकेंगे मैच – सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क

Advertisement