हरभजन के इस ट्वीट पर लोग हुए गुस्सा, कहा- नहीं मिल रही टीम में जगह तभी कही ये बात
अद्यतन - जनवरी 5, 2019 7:05 अपराह्न

टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह को भारतीय मैदान की टेस्ट पिचों पर सवाल उठाना भारी पड़ गया। उनके ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें ट्वीटर पर ही घेरना शुरु कर दिया। बता दें कि हरभजन सिंह ने भारतीय मैदान पर तैयार की जा रही टेस्ट मैच की पिचों को लेकर एक ट्वीट किया था।
जिसपर उन्होंने काफी नाराज़गी जताई थी। हरभजन ने कहा था कि भारत में टेस्ट मैचों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे अपने ट्वीट में कहा कि ऐसी पिचों पर रणजी मैच खेलना और टेस्ट क्रिकेट खेलने का क्या मतलब।
हरभजन ने आगे लिखा है कि पिछले पांच सालों में भारत में होने वाले टेस्ट मैच 3 दिन के भीतर ही ख़त्म हो जा रहे हैं। उन्होंने आगे पूछा कि क्या ऐसे ही टेस्ट क्रिकेट को ख़त्म होने से बचाया जाएगा।
हरभजन के ट्वीट के बाद भड़क गए लोग
Can we see that change or some change for the test matches in india too ?What’s th point playing Ranji trophy on such wickets nd test cricket in india on rank turners.last 5 yrs of test cricket in india every game finished 3 days. is this how u wanna save test cricket?Take pride? https://t.co/ppYPHQOd1A
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 5, 2019
हरभजन सिंह के ट्वीट के बाद लोग काफी गुस्सा हो गए। लोगों ने हरभजन को ट्वीटर पर काफी ट्रोल करना शुरु कर दिया। जिसके बाद हरभजन सिंह पूरी तरह से बैकफुट पर चले गए। लोगों ने यहां तक कह दिया कि हरभजन सिंह को टीम में जगह नहीं मिल रही।
He also didn't mention that in those test matches india always scored 450-600 runs..
indian team scored heavily on the same wkt where opposition bowled out twice..its more abt skills not abt pitch .
— Manu (@Manu_k333) January 5, 2019
इसलिए वह गुस्से में इस तरह की बातें कर रहे हैं। कई यूजर्स ने यहां तक लिखा कि हरभजन सिंह भारत के मौजूदा स्पिनर आर अश्विन और अन्य स्पिनर के बेहतरीन प्रदर्शन को पचा नहीं पा रहे हैं।
इस वजह से वह इस तरह के ट्वीट लिखकर अपनी दिल की भड़ास निकाल रहे हैं।
https://twitter.com/ABD17INDIA/status/1081543127175913473
बता दें कि हरभजन सिंह के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उल्टे सीधे जवाब दे रहे हैं।
स्पिनर के लिए मददगार रही हैं भारतीय पिच
मौजूदा समय में टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि स्पिनर्स के लिए पिच काफी माकूल साबित हो रही हैं।
यही कारण है कि टीम इंडिया साल 2018 में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़, अफगानिस्तान टीम को हराने में सफल रही है।
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया था।