सांसद बनने के बाद हरभजन सिंह ने अपनी सैलरी को लेकर की बड़ी घोषणा, इस नेक काम के लिए करेंगे खर्च

इस साल की शुरुआत में, हरभजन सिंह को पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना गया था।

Advertisement

Harbhajan Singh. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेटर से नेता बने हरभजन सिंह ने शनिवार (16 अप्रैल) को घोषणा की है कि वह पंजाब में किसानों की बेटियों के शिक्षा के लिए अपना राज्यसभा वेतन दान करेंगे। सिंह, जो पंजाब से राज्यसभा सांसद के रूप में कार्य करते हैं, उन्होंने आगे कहा कि वह राष्ट्र की बेहतरी के लिए जो हो सकेगा, जरूर करेंगे।

Advertisement
Advertisement

इस खबर की पुष्टि हरभजन सिंह ने एक ट्वीट के जरिए की। हरभजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, “राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए योगदान के रूप देना चाहता हूं। मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए शामिल हुआ हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं। जय हिन्द।”

यहां देखिए हरभजन सिंह का वो ट्वीट

आपको बता दें कि इसी साल हरभजन सिंह पंजाब से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह खेलों को बढ़ावा देंगे, क्योंकि उन्हें एक जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसे वह ईमानदारी से निभाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह मूल रूप से जालंधर के निवासी हैं।

वो इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भज्जी ने अपने 23 साल के क्रिकेट करियर को दिसंबर 2021 में विराम दिया था। वह दो बार की विश्व चैंपियन (2007 और 2011) भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं।

क्रिकेटर के रूप में हरभजन के आंकड़े हैं शानदार

हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वहीं वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 25 विकेट झटके हैं। 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी था। IPL में भी हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है।

Advertisement