WATCH: हार्दिक-क्रुणाल ने फैंस को दिखाया Attitude…! वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो में फैंस हार्दिक को प्लीज-प्लीज कहकर फोटो और ऑटोग्राफ के लिए गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं।
अद्यतन - नवम्बर 30, 2024 12:15 अपराह्न
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बरोदा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे फैंस को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में फैंस हार्दिक को प्लीज-प्लीज कहकर फोटो और ऑटोग्राफ के लिए गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन हार्दिक और क्रुणाल जल्दबाजी में वहां से निकल गए।
देखें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का वीडियो-
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के इस वायरल वीडियो पर फैंस नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।
SMAT 2024 में खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं हार्दिक पांड्या
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024 में बरोदा के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं। केरल के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की 47 रन की विस्फोटक पारी खेली। हार्दिक की पारी के चलते बरोदा ने 52 गेंदें शेष रहते हुए 110 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
इससे पहले तमिलनाडु के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेल टीम को मैच जीताया था। हार्दिक के चलते ही बरोदा ने 20 ओवरों में 222 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। बरोदा की टीम चार में चारों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे हार्दिक-क्रुणाल
आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पिछले सीजन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन निराशाजनक था, पांच बार की चैंपियन ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे और पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर जगह बनाई थी।
वहीं, क्रुणाल पांड्या को ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वह पिछले तीन सालों से लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे।