हार्दिक पंड्या और उर्वशी रौतेला के बीच चल रही है अफेयर की चर्चा - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक पंड्या और उर्वशी रौतेला के बीच चल रही है अफेयर की चर्चा

Urvashi Rautela & Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)
Urvashi Rautela & Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या अपने खेल के साथ निजी जीवन के कारण भी काफी चर्चा का विषय बने रहते है. 24 साल के हार्दिक पंड्या इस समय भारत के सबसे अच्छे आलराउंडर खिलाड़ियों में से एक है, जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही टीम के लिए उपयोगी साबित होते है जिस कारण भरिय टीम में विदेशी दौरों पर काफी अच्छा संतुलन देखने को मिला है और इसी कारण उन्हें भारतीय टीम के आने वाले भविष्य के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.

फेमस होने करना चर्चा का विषय

हार्दिक पंड्या ने पहले इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार खेल दिखाया जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला और इसके बाद ही इस खिलाड़ी की चर्च अपुरे देश में होने लगी और अपनी स्टाइल के कारण वह और अधिक चर्चा में आ गयें और इस बार आईपीएल में उनके बालों की स्टाइल ने सभी को काफी हैरान किया है.

इस अभिनेत्री से अफेयर की चर्चा

अक्सर हमने भारतीय खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच अफेयर की चर्चा अक्सर आती रहती है और इस बार ऐसी खबरे आ रही है कि हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को एक पार्टी में साथ देखा गया. इस खबर के अनुसार हार्दिक और उर्वशी ने एक दूसरे को ही देझते रहे जिसमें इस दोनों को देखने का तरीका थोड फ्लर्ट वाला था जिस कारण ये चर्चा और अधिक जोरों पर है. हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने उर्वशी के साथ एक फोटो भी इस पार्टी में खिचवायीं थी.

इन दोनों की ये मुलाक़ात खबरों की माने तो गौतम सिंघानियाँ के ब्रीच रेसिडेंस पर हुयीं थी. इस पार्टी में हार्दिक के भाई क्रुणाल भी साथ में गयें थे जिसके बाद इन दोनों ने वहां पर पहले उर्वशी के साथ फोटो खिचवायीं और उसके बाद हार्दिक और उर्वशी चोरी छिपे एक दूसरे से नजरे मिलाते हुए दिखे.