हार्दिक पांड्या को लेकर सख्त हुआ BCCI, IPL से पहले NCA पहुंचने का दिया आदेश

2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक ने नहीं खेला है अंतरराष्ट्रीय मैच।

Advertisement

Hardik Pandya. (Photo Source: Twitter/BCCI)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में होने वाले कैंप में हिस्सा लेने के लिए कहा गया है। पांड्या ने आखिरी बार नवंबर 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक दो दिन बाद इस कैंप में शामिल होंगे। हार्दिक पांड्या को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 संस्करण के लिए भी गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया है।

Advertisement
Advertisement

यह कैंप मुख्य रूप से 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आयोजित किया गया है, जो इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। इस कैंप में केवल भारतीय सीमित ओवरों के सेटअप में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैंप में लगभग 25 खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए कहा गया है।

क्या कहते हैं हार्दिक पांड्या के करियर के आंकड़े?

हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट, 63 एकदिवसीय और 54 टी-20 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। 28 वर्षीय हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट में 532 रन बनाए हैं, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रमशः 1286 रन और 553 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका औसत 32.97 का है, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज का T20I में औसत 20.48 का है।

गेंद के साथ, मध्यम गति के तेज गेंदबाज ने टेस्ट में 17 विकेट लिए हैं। पांड्या ने एकदिवसीय क्रिकेट में 57 विकेट लिए हैं और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 42 विकेट लिए हैं। पांड्या का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी रिकॉर्ड शानदार है। इंडियन टी-20 लीग में उन्होंने 92 मैच खेले हैं। इस दौरान पांड्या ने बल्ले के साथ 1476 रन बनाए हैं और इस लीग में उनका स्ट्राइक रेट 153.91 का है. जो काफी शानदार है।

टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज का औसत 27.33 है और इस मार्की टूर्नामेंट में उनके नाम चार अर्धशतक भी हैं। दाहिने हाथ के सीमर ने आईपीएल में भी 42 विकेट झटके हैं। इस लीग में उनका गेंदबाजी औसत 31.26 का है और वहीं स्ट्राइक रेट 20.69 का है। वह वर्ष 2015 से नियमित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा हैं। इस सीजन में वह अपने नए फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Advertisement