हार्दिक पांड्या बने अगर टी20 के कप्तान, तो क्रुणाल पांड्या की लॉटरी लग जाएगी!

टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का बदला जा सकता है अब कप्तान।

Advertisement

Krunal Pandya And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)

IPL ने कई खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया का रास्ता खोला है, जिसमें एक नाम हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या का भी है। जहां पहले ये दोनों ही भाई मुंबई की टीम से IPL खेलते थे और उसके बाद दोनों को टीम इंडिया में मौका मिला था। हार्दिक तो अभी भी टीम इंडिया में बने हुए हैं, लेकिन क्रुणाल काफी से टीम का हिस्सा नहीं है।

Advertisement
Advertisement

हार्दिक के भाई क्रुणाल लंबे समय से नहीं खेले टीम इंडिया से

दूसरी ओर हार्दिक पांड्या के भाई यानी की क्रुणाल पांड्या टीम इंडिया के लिए काफी समय से नहीं खेले हैं, क्रुणाल ने अपना आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में खेला था और ये खिलाड़ी भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा जुलाई 2021 में था।

हार्दिक क्या करवाएंगे फिर से क्रुणाल पांड्या की टीम इंडिया में एंट्री?

*टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का बदला जा सकता है अब कप्तान।
*हार्दिक पांड्या को टी-20 कप्तान बनाने की चल रही हैं खबरें।
*अगर हार्दिक बने कप्तान, तो भाई क्रुणाल पांड्या को हो सकता है फायदा।
*हार्दिक और थोड़े से प्रदर्शन के दम पर क्रुणााल की हो सकती है टीम में वापसी।

क्रुणाल और हार्दिक सोशल मीडिया पर रहते हैं काफी एक्टिव

अगस्त्य के साथ खूब खेलते हैं क्रुणाल भी

LSG टीम के साथ बना रहेगा खिलाड़ी

हाल ही में IPL टीमों ने रिटेन किए गए खिलाड़ी की लिस्ट निकाली थी, जिसके मुताबिक क्रुणाल को फिर से LSG टीम ने रिटेन कर लिया है और वो साल 2023 में भी इसी टीम से टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे।

 

Advertisement