क्या वेंकटेश अय्यर का करियर खत्म कर देंगे हार्दिक पांड्या अब?
इस सीजन वेंकटेश अय्यर पूरी तरह रहे बल्ले-गेंद से फ्लॉप।
अद्यतन - May 20, 2022 2:30 pm

हार्दिक पांड्या और वेंकटेश अय्यर दोनों ही कमाल के ऑलराउंडर है, साथ ही दोनों ने आईपीएल के जरिए टीम इंडिया में एंट्री ली थी। 2021 में हार्दिक की जगह वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में जगह दी गई थी, जिसके बाद लग रहा था की वेंकटेश टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। लेकिन अब कहानी पलट गई है और इस बार के प्रदर्शन काफी कुछ सामने ला कर रख दिया है।
हार्दिक पांड्या अब खत्म कर देंगे वेंकटेश अय्यर की जगह!
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, वहीं उनकी जगह पिछले साल आईपीएल के दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर ने डेब्यू किया था। साथ ही उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था, जिसके बाद ऐसा लगा की अब हार्दिक की टीम में वापसी नहीं होगी।
आईपीएल में हार्दिक हिट, वेंकटेश अय्यर फ्लॉप
*इस सीजन वेंकटेश अय्यर पूरी तरह रहे बल्ले-गेंद से फ्लॉप।
*साथ ही वेंकटेश अय्यर को किया गया था टीम से भी ड्रॉप।
*दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने जमकर बनाए इस बार रन।
*2 साल बाद आईपीएल में हार्दिक ने की गेंदबाजी भी।
वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन पर नजर
वेंकटेश अय्यर को भारी रकम में KKR ने रिटेन किया था, लेकिन उसके मुताबिक उनका प्रदर्शन रहा नहीं और वो टीम से भी ड्रॉप हुए। वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में 12 मैच खेले और 182 रन ही बनाए।
हार्दिक छा गए इस बार
दूसरी ओर गुजरात टीम के कप्तान इस बार हिट रहे, जहां उनकी कप्तानी में टीम सबसे पहले प्लेऑफ में भी पहुंची।
*हार्दिक पांड्या ने लीग स्टेज में खेले कुल 13 मैच।
*इन मुकाबलों में हार्दिक पांड्या के नाम रहे 413 रन।
*साथ ही इस दौरान हार्दिक पांड्या ने लगाए 4 अर्धशतक भी।