क्या हार्दिक पांड्या चांद से उतर कर आए हैं?: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने BCCI को लिया आड़े हाथ

मुंबई इंडियंस (MI) ने पिछले साल हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड किया था।

Advertisement

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर जमकर निशाना साधते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए समान नियम रखने की मांग की।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 सीजन के लिए राष्ट्रीय कॉन्ट्रैक्ट जारी करते हुए साफ तौर पर कहा था कि जो खिलाड़ी फिट हैं और राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हैं, उन्हें अपनी घरेलू टीमों के लिए उपलब्ध रहना होगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं होने के बावजूद अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके कारण उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया।

‘Hardik Pandya चांद से थोड़ी उतर कर आए हैं?’

इस दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी कई आलोचकों के निशाने पर आए, क्योंकि स्टार ऑलराउंडर को BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में ‘ए’ श्रेणी में रिटेन किया गया जबकि उन्होंने राष्ट्रीय ड्यूटी से बाहर होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया।

ANI के अनुसार, प्रवीण कुमार ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, “हार्दिक पांड्या चांद से थोड़ी उतर कर आए हैं? खेलना पड़ेगा इसको भी। क्यों इसके लिए अलग नियम है? बीसीसीआई को उसे भी धमकी देनी चाहिए। आप सिर्फ घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ही क्यों खेलेंगे? आप भी तीनों फॉर्मेट खेलें।

‘देश को आपकी जरूरत है’

प्रवीण कुमार ने आगे कहा, “या क्या आपने 60-70 टेस्ट मैच खेले हैं जो आप सिर्फ टी-20 ही खेलेंगे? देश को आपकी जरूरत है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो लिखित में दें। शायद पांड्या को बता दिया गया है कि उन्हें टेस्ट के लिए नहीं चुना जाएगा। मेरे पास इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।”

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। पांड्या मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रूप में रोहित शर्मा की जगह लेंगे। MI ने पिछले साल भारतीय ऑलराउंडर को गुजरात टाइटंस (GT) से ट्रेड किया था।

Advertisement